उदपयुर। श्री लक्ष्मीनारायण भट्टमेवाड़ा समाज सामूहिक यज्ञोपवित आयोजन समिति की ओर से होने वाले सामूहिक यज्ञोपवीत और मुंडन संस्कार के आयोजन शुक्रवार से शुरू हुए। तीन दिवसीय आयोजनों की शुरुआत समाज के आराध्य लक्ष्मीनारायण देव और बोहरा गणेश जी की पूजा-अर्चना और विग्रह रूप लाने के साथ की गई। 24 से 26 मार्च तक सवीना िस्थत उदयपुर पैलेस में हो रहे इस आयोजन में मेवाड़-वागड़ के साथ ही अन्य स्थानों के समाजजन भी भाग ले रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समिति के राजेश भट्ट और कपिल दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9 बजे बटुकों और उनके अभिभावकों ने समाज के आराध्य भगवान श्री लक्ष्मीनारायण देव की पूजा-अर्चना की। इसके बाद कुछ प्रतिनिधि बोहरा गणेश मंदिर गए। दोनों भगवान केविग्रह रूप को उदयपुर पैलेस लाया गया। वहां शुभ मुहूर्त में उनकी स्थापना की गई। दोपहर दो बजे बटुकों की हल्दी की रस्म हुई। शाम चार बजे मंत्रोच्चार के साथ गणपति स्थापना की गई।
रात सात बजे से संगीत का आयोजन शुरू हुआ। इसमें समाज के युवक-युवतियों के साथ ही बटुकों के परिजनों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। एक गीत पर बटुकों ने शानदार प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी। आयोजन में मेवाड़-वागड़ के साथ ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के समाजजनों ने भी भाग लिया।
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव से हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा: रेल मंत्री
ओडिशा ट्रेन हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संदेशों के लिए वैश्विक नेताओं का आभार जताया
कर्नाटक: गारंटी का वादा पूरा करने के बाद 2024 चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस
Daily Horoscope