• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री ने वागड़-मेवाड़ के लिए की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

Chief Minister made many important announcements for Vagad-Mewar - Udaipur News in Hindi

-उदयपुर को मिली 210 करोड़ की एलिवेटेड रोड़, चैरासी में 24 करोड़ के सड़क कार्य


उदयपुर।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को राज्य सरकार के परिवर्तित बजट 2024-25 के तहत वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा करते हुए वागड़-मेवाड़ अंचल के लिए कई प्रकार की घोषणाएं कर क्षेत्रवासियों को अभूतपूर्व सौगातें दी हैं।

सुगम आवागमन के लिए सड़कों की सौगात


मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रदेशभर में एक हजार 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से विभिन्न सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन संबंधित कार्य करवाने की घोषणा करते हुए उदयपुर शहरवासियों को 210 करोड़ रुपयों की लागत से उदयपुर सिटी स्टेशन से कलक्टर निवास तक एलिवेटेड रोड़ बनाने की घोषणा की है। इसी प्रकार चैरासी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के लिए 24 करोड़ रुपयों की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ जिले में पीपलखूंट से केलामेला सड़क के चैड़ाईकरण कार्य के लिए 18 करोड़ रुपयों की भी घोषणा की है वहीं धरियावाद में विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य के लिए 7 करोड़ रुपये, राजसमंद जिले के सामोल से आत्मा तक सड़क चैड़ाईकरण के लिए 3 करोड़, राजसमंद जिले में ही जेके स्कूल एमडी से नहर होते हुए भट्टखेड़ा मुख्य सड़क चैड़ाईकरण कार्य के लिए 2.50 करोड़ रुपयों की घोषणा की है।

गांवों में बनेगा अटल प्रगति पथ


घोषणाओं के तहत मुख्यमंत्री शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को भी शहरी क्षेत्र के समकक्ष सुविधाएं प्रदान करने के लिए अटल प्रगति पथ निर्माण की घोषणा की है, इसके तहत प्रथम चरण में 10 हजार से अधिक आबादी वाले गांव में अटल प्रगति पथ के नाम से सीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए दो सालों में एक हजार करोड़ व्यय प्रस्तावित किया है।

पेयजल सुुविधाओं का होगा विस्तार

मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रदेश में पेयजल सुविधाओं के लिए लगभग 540 करोड़ रुपयों की लागत के विभिन्न कार्यों की घोषणा की है, इसमें राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ क्षेत्र के गांवों हेतु 60 करोड़ रुपयों की लागत से बेड़च नाका परियोजना को शामिल किया है।

उद्यमियों को राहत

बजट घोषणा के तहत मुख्यमंत्री शर्मा ने उद्यमियों को पेड सेंपलिंग के लिए 11 जिले में लेब स्थापित करने की घोषणा की है। इसके तहत मुख्यमंत्री ने बांसवाड़ा व राजसमंद को यह सौगात दी है। ये सभी लेब एनएबीएल से प्रमाणित कराई जाएंगी।

ये घोषणाएं भी की

मुख्यमंत्री शर्मा ने विभिन्न विभागों के तहत निचले स्तर पर बेहतर साधन सुविधाएं मुहैया करवाने की दृष्टि से कई घोषणाएं की है। इसके तहत उदयपुर जिले की जयसमंद उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने के साथ-साथ चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की दृष्टि से राजसमंद जिले के ताल (देवगढ़) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया है वहीं खाद्य सुरक्षा योजना के तहत समस्त लाभांवितों को 450 रुपयों में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ जिले में श्री भामाशाह पैनोरोमा बनाने की घोषणा के साथ सिंचाई सुविधा विस्तार के लिए चित्तौड़गढ़ जिले में 6 करोड़ रुपयों की लागत से बनाकिया एनीकट के निर्माण की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Minister made many important announcements for Vagad-Mewar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, chief minister bhajanlal sharma, budget, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved