• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों के खिलाफ 22 दिन में चालान पेश

Challan presented in 22 days against the accused of rape and murder - Udaipur News in Hindi

-पोर्न फिल्म देखने का शौकिन मुख्य आरोपी कमलेश, शव को ठिकाने लगाने में माता—पिता का हाथ


उदयपुर।
उदयपुर के मावली क्षेत्र में आठ साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव के टुकड़े कर खंडहर में फैंकने के चर्चित मामले में घटना के 22 दिन बाद पुलिस ने सोमवार को चालान पेश कर दिया। पुलिस ने इस 306 पेज की चालान शीट पेश की। जांच में सामने आया कि हत्या के आरोपी कमलेश राजपूत पोर्न फिल्म देखने का आदि था और हत्या के दिन उसने 22 बार एक ही पोर्न फिल्म देखी। बालिका के शव को ठिकाने लगाने में मुख्य आरोपी कमलेश राजपूत का सहयोग उसके माता—पिता ने किया।

मामले की जांच अधिकारी उप अधीक्षक कैलाश कुंवर का कहना है कि पुलिस ने 22 दिन में जांच पूरी कर चालान पेश कर दिया। 306 पन्नों की चार्जशीट में 48 गवाहों के बयान शामिल हैं। चार्जशीट पेश करते समय मुख्य आरोपी कमलेश के अलावा उसके माता—पिता को अदालत में पेश किया गया।

मामले से जुड़े एडवोकेट अमित पालीवाल ने बताया कि जघन्य हत्याकांड को लेकर बहुत कम दिनों में जांच पूरी कर चालान पेश करने का यह जिले का पहला मामला हैं। आरोपी कमलेश ने घर के शौचालय में 29 सेन्टीमीटर के चाकू और पत्थर से बालिका के शव के टुकड़े किए और प्लास्टिक की थैलियों में भरकर बिस्तर रखने की पेटी के पीछे छिपा दिए थे। इसका पता उसके माता—पिता को लग चुका था। उन्होंने अपने बेटे का अपराध जाहिर करने की बजाय शव को ठिकाने लगाने में मदद की। जब शव के टुकड़ों को खंडहर में फैंकने ले जाया गया, तब पिता घर के बाहर खड़े होकर आस—पड़ोस में नजर रखे हुए थे, जबकि कमलेश और उसकी मां शव के टुकड़ों को कट्टे में भरकर खंडहर में फैंककर आए। उन्होंने बताया कि चार्जशीट में कमलेश के ब्लू फिल्म देखने के आदि होने तथा हत्या के दिन 22 बार ब्लू फिल्म देखने का जिक्र शामिल है। इस जघन्य हत्याकांड को पुलिस ने आफिसर स्कीम में लेते हुए जल्द ही जांच पूरी कर ली और चालान पेश कर दिया।

गौरतलब है कि जिले के मावली क्षेत्र के लोपड़ा गांव की आठ साल की एक बालिका 27 मार्च को लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने मावली थाने में दर्ज कराई थी। चार दिन उसका शव घर से करीब दो सौ मीटर की दूर एक खंडहर से बरामद हुआ। शव जिस स्थिति में था, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। हत्यारे ने उसके शव के दस टुकड़े किए और पॉलीथिन की अलग—अलग थैलियों टुकड़ों को डालकर कट्टे में भरकर फैंका गया था। पुलिस ने शंका के आधार पर कमलेश राजपूत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। उसने कबूल किया कि दुष्कर्म के दौरान उसने बालिका का गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Challan presented in 22 days against the accused of rape and murder
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, innocent, rape, murder, deputy superintendent, kailash kunwar, main accused, kamlesh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved