|
उदयपुर। रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज (RNT) के पीजी हॉस्टल में डॉक्टर रवि शर्मा की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। जयपुर SMS मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा किए गए दोबारा पोस्टमार्टम में करंट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले RNT मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में करंट लगने का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया था, जिससे घटना पर सवाल उठने लगे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मृतक डॉक्टर रवि शर्मा नागौर जिले के मकराना निवासी थे। उनके चचेरे भाई और रेजीडेंट डॉक्टर प्रशांत शर्मा ने RNT मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि प्रशासन सच्चाई छुपा रहा है। प्रशांत शर्मा के अनुसार, डॉक्टर रवि शर्मा की मौत कॉलेज के पीजी हॉस्टल में रखे वाटर कूलर में करंट लगने से हुई थी। हादसा 18 जून की देर रात हुआ था।
डॉ. प्रशांत शर्मा ने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा दी गई रिपोर्ट में न तो मौत का कारण स्पष्ट रूप से बताया गया है और न ही करंट लगने की बात का उल्लेख किया गया है। इससे परिजनों व रेजीडेंट डॉक्टरों में आक्रोश है।
दूसरी ओर जयपुर SMS मेडिकल कॉलेज की मेडिकल टीम ने शनिवार को शव का दोबारा पोस्टमार्टम किया। टीम में डॉ. दीपाली पाठक के नेतृत्व में एक प्लास्टिक सर्जन, एक पैथोलॉजिस्ट और एक मेडिकल ज्यूरिस्ट शामिल थे। उनकी रिपोर्ट में डॉक्टर रवि की मौत करंट लगने से होना सामने आया है। रिपोर्ट में झटका लगने से सिर के पीछे चोट लगने का भी उल्लेख किया गया है।
इसी बीच मृतक डॉक्टर के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर रविवार को भी RNT मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल में करीब 600 से ज्यादा रेजीडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल जारी रही।
पूरा मामला अब पुलिस जांच के दायरे में है। पुलिस ने SMS मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट प्राप्त कर ली है, जबकि RNT मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट पर संदेह गहराता जा रहा है। इस घटना से मेडिकल कॉलेज प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को किया मनोनीत, उज्ज्वल निकम सहित इन लोगों का नाम शामिल
पीएम मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दी शुभकामनाएं
किम जोंग उन ने दोहराया, 'यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को हमारा पूरा समर्थन'
Daily Horoscope