• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डॉक्टर रवि शर्मा की करंट से मौत का मामला : परिवार ने हॉस्पिटल-हॉस्टल प्रशासन पर दर्ज कराई FIR, मकराना में दी गई अंतिम विदाई

Case of death of Dr. Ravi Sharma due to electric shock: Family lodged FIR against hospital-hostel administration, last farewell given in Makrana - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। आरएनटी मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल ऑफिसर डॉ. रवि शर्मा की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक डॉक्टर के परिवार ने हॉस्पिटल, कॉलेज और हॉस्टल प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए FIR दर्ज कराई है।


डॉ. रवि शर्मा के चाचा देवीकिशन शर्मा ने हाथीपोल थाने में शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106(1) के तहत लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

FIR में बड़ा खुलासा हुआ है कि हॉस्टल में लगे वाटर कूलर में करंट आने की शिकायत पहले भी कई बार रेजिडेंट डॉक्टर्स द्वारा प्रशासन को दी गई थी, लेकिन इस पर न तो कोई सुनवाई हुई और न ही तकनीकी सुधार। न तो कूलर की मरम्मत कराई गई, न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया। आरोप है कि इसी लापरवाही के कारण डॉ. रवि शर्मा की मौत करंट लगने से हो गई।

पांचवें दिन भी हड़ताल जारी, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

डॉ. रवि शर्मा की मौत के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टर्स का आक्रोश थम नहीं रहा। सोमवार को हड़ताल के पांचवें दिन भी रेजिडेंट्स ने कॉलेज परिसर में प्रशासन के खिलाफ रैली निकाली और प्रतीकात्मक रूप से ‘कॉलेज प्रशासन’ का पुतला जलाया। ‘कॉलेज प्रशासन मुर्दाबाद’ के गगनभेदी नारे लगाए गए।

हड़ताल का असर एमबी हॉस्पिटल, जनाना, सुपर स्पेशियलिटी विंग, चांदपोल हॉस्पिटल और सेटेलाइट हॉस्पिटल सहित कई अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं पर साफ दिखने लगा है। ओपीडी और आईपीडी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं जिससे सैकड़ों मरीजों को इलाज के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डॉ. रवि शर्मा का शव चौथे दिन देर रात करीब 11:15 बजे उदयपुर से उनके पैतृक गांव मकराना भेजा गया। एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर सैकड़ों रेजिडेंट डॉक्टर्स ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। फूल बरसाकर साथी डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सोमवार को मकराना में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि डॉ. रवि घर के पहले डॉक्टर थे। पीजी में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके थे और उज्जवल भविष्य की उम्मीद थे। उनकी असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

रेजिडेंट डॉक्टर्स ने साफ कर दिया है कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। इससे स्वास्थ्य सेवाएं ठप होने का संकट बना हुआ है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Case of death of Dr. Ravi Sharma due to electric shock: Family lodged FIR against hospital-hostel administration, last farewell given in Makrana
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: case of death, dr ravi sharma, due to electric, shock, family, lodged, fir, against, hospital-hostel, administration, makrana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved