उदयपुर। सरकारी स्कूल में छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना के बाद आरोपी नाबालिग छात्र के मकान पर प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है। घटना के बाद ही नगर निगम और वन विभाग की टीम ने उसके मकान पर नोटिस चस्पा दिया था। इसके बाद शनिवार को सुबह से ही भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया और दोपहर में मकान पर बुलडोजर चलाया गया। इससे पहले आरोपी व उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूत्रों के अनुसार एक दिन पहले उदयपुर के भट्टयानी चौहट्टा स्थित सरकारी स्कूल में दो छात्रों के बीच विवाद के बाद एक छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। छात्र की स्थिति गंभीर होने पर तनाव स्थिति पैदा हो गई। अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद कुछ युवाओं ने बाजार बंद करवाए और कई जगह तोड़फोड़ व आगजनी की।
आंदोलन के दौरान लोगों ने आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी। इस बीच नगर निगम और वन विभाग की टीम ने आरोपी छात्र के मकान पर नोटिस चस्पा किया गया। इसके बाद शनिवार दोपहर में भारी पुलिस जाब्ते के बीच आरोपी के मकान को ध्वस्त किया गया।
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope