• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ब्राह्मण समाज ने राजस्थान में मांगे 35 सीटों पर टिकट, 3 सितंबर को जयपुर में होगा महासंगम

Brahmin Samaj demands tickets for 35 seats in Rajasthan Mahasangam will be held in Jaipur on September 3 - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा ने राजस्थान में विधानसभा की 200 में से 35 सीटों पर अपने समाज के लिए टिकट मांगे हैं। मौजूदा विधानसभा में समाज के 17 विधायक हैं। महासभा का कहना है कि उनका हक 35 सीटों का बनता है। दोनों दलों के सामने यह प्रस्ताव रखा जा रहा है। इसके लिए जयपुर में 3 सितंबर को महासंगम किया जाएगा। इसमें पूरे राज्य के 51 हजार बूथ से 10-10 ब्राह्मणों को आमंत्रित किया गया है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि महासंगम के लिए दौसा, लालसोट, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर करौली, भरतपुर, धौलपुर सहित 100 से ज्यादा बैठकें हो चुकी है। मंगलवार को उदयपुर में भी बैठक हुई।
मिश्रा ने कहा कि मुख्य एजेंडे के रूप में 14 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग, भगवान परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना, भगवान परशुराम की 111 फीट की प्रतिमा की स्थापना, प्रत्येक जिले में गुरुकुल की स्थापना, आरक्षण आंदोलन के मुकदमों को वापस लेना, बालिकाओं के लिए छात्रावास की स्थापना सहित अन्य प्रस्ताव महासंगम में लिए जाएंगे।
पूरे प्रदेश में ब्राह्मणों को राजनीतिक प्रतिनिधित्व बढ़े, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में राजनीतिक आरक्षण भी हो यह सब विषय भी इस महासंगम में रखे जाएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे आर्थिक आधार पर आरक्षण के पक्षधर हैं। ईडब्ल्यूएस में भी केन्द्र ने इतने कठोर नियम बनाए हैं जो समाज के लिए परेशानी बने हुए हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि एक महिला के लिए उसके पति और पिता दोनों की आय की गणना क्यों की जाती है। उन्होंने कहाकि देश में 272 जातियां हैं जिनमें से 263 आरक्षण में शामिल हैं। शेष 9 में ब्राह्मण, वैश्य, राजपूत, कायस्थ, सिंधी, पंजाबी, शेख, सैयद और पठान आते हैं। इन जातियों को भी सरकार को राहत देनी चाहिए।
सर्व ब्राह्मण महासभा संभागीय अध्यक्ष भगवान मेनारिया ने बताया कि महासभा ने एक लंबी लड़ाई ईडब्ल्यूएस आरक्षण के लिए लड़ी थी। उस समय महासभा ने लाखों समाजजनों के साथ आरक्षण रैली की थी और सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने उस समय मंच पर आकर समर्थन दिया था। महासभा ने मांग की है कि इस बार विधानसभा चुनाव में समाज का प्रतिनिधित्व बढ़े और समाज एकजुट होकर मताधिकार का उपयोग करे।
सर्व ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष मथुरेश नागदा ने बताया कि 3 सितंबर को होने वाले महासंगम के प्रति समाज का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसलिए इस बार पहली बार प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं में से समाज बंधुओं को जयपुर बुलाया जाएगा। समाज हित में जो भी निर्णय इस महासंघ में लिए जाएंगे उन्हें समाज के हर परिवार तक पहुंचाया जाएगा। नागदा ने कहा कि महासंघ में ब्राह्मण की अस्मिता को मजबूत करने समाज को एकजुट करने के साथ ही राजनीतिक एवं सामाजिक रूप से समाज की ताकत को बढ़ाना एकमात्र उद्देश्य होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Brahmin Samaj demands tickets for 35 seats in Rajasthan Mahasangam will be held in Jaipur on September 3
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, sarva brahmin mahasabha, tickets, 35 seats, rajasthan legislative assembly, mlas, proposal, parties, mahasangam, jaipur, national president, pt suresh mishra, politics, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved