• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रक्तदान महादान है और एक पुनीत कार्य है, हर व्यक्ति जीवन में रक्तदान जरूर करें : कलक्टर

Blood donation is a great donation and a pious deed, every person must donate blood in life: Collector - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। विश्व रक्तदान दिवस पर शुक्रवार 14 जून को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की उदयपुर शाखा के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।


जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने शिविर का शुभारंभ करते हुए रक्तदाताओं के मानव सेवा में इस योगदान के लिए बधाई दी। कलक्टर ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह एक पुनीत कार्य है हर व्यक्ति को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करके आप किसी पीड़ित मानव को नया जीवन दे सकते है। उन्होंने शाखा की गतिविधियों एवं सेवा प्रकल्पों के तारीफ करते हुए राजस्थान में सेवा कार्यों में हमेशा अग्रणी होने पर बधाई दी।
अध्यक्ष डॉ. गजेंद्र भंसाली ने बताया कि सोसायटी की ओर से एसेंटिया लग्जरी रिसॉर्ट एंड स्पा., उमरडा, उदयपुर पर मनमोहन राज सिंघवी एवं अभय कुमार सिंघवी के सहयोग से रिसॉर्ट के जनरल मैनेजर जितेश पट्टा एवं एच.आर.विशाल सुखवाल के प्रयास से रिसॉर्ट कर्मचारियों द्वारा 26 यूनिट रक्तदान किया। विशेष बिष्णु तमांग, विपिन कुमार एवं आनंद रावत द्वारा पहली बार रक्तदान पर मानद सचिव सुनील गांग ने उन्हें बधाई दी और कहा कि अगर आप वर्ष में 4 बार रक्तदान करते है तो आपकी अधिकतम 60 वर्ष की आयु तक 100 यूनिट रक्तदान से शतक बना सकते है। अध्यक्ष डॉ. गजेंद्र भंसाली ने प्रत्येक 3 माह में रक्तदान शिविर आयोजन का आग्रह किया जिस पर अभय सिंघवी द्वारा सहमति जताई गई।

दूसरे शिविर में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड मुख्य कार्यालय चिकित्सालय के कर्मचारियों द्वारा भी 32 यूनिट रक्तदान किया गया। इस प्रकार दोनो शिविर से कुल 68 यूनिट रक्तदान हुआ। इस सेवा प्रकल्प में रविन्द्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक से प्रिंसिपल चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. वंदना छाबड़ा डिप्टी डायरेक्टर डॉ. कैलाश कुमार एवं सेवा कर्मचारियों के टीम का एवं हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड चिकित्सालय से डॉ. सलमा शाह डॉ. सुरेश मेघवाल एवं हिंदुस्तान जिंक से डिप्टी सी.ई.ओ कृष्ण मोहन नारायण, सी.एच.आर.ओ. एम.मुनीश वासुदेवन, डिप्टी सी.एच.आर.ओ. मनमीत सिंह एवं एच.आर. पीयूष वर्डिया का पूर्ण सहयोग रहा। इस आयोजन में इंडियन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा के, कोषाध्यक्ष राकेश बापना आजीवन सेवाभावी सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह, दलपत जैन, आर.सी.मेहता, के.एस.नलवाया, नवल सिंह खमेसरा, डॉ.राजश्री गांधी, प्रेमलता मेहता, किरण शर्मा, डॉ.कीर्तिका भटनागर, गौरव सुराणा, कविता सुराणा, शाखा कर्मचारी मुरली सोनी, आजाद बोर्दिया एवं दोनो शिविर स्थल के कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा। सभी रक्तदाता, डॉक्टर्स, चिकित्सा कर्मियों को संस्था की और से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Blood donation is a great donation and a pious deed, every person must donate blood in life: Collector
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, world blood donation day, indian red cross society, voluntary blood donation camp, district collector arvind poswal\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved