• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा जनआक्रोश महासभा : सरकार के खिलाफ आक्रोशित कटारिया ने बताया क्यों है जनता में आक्रोश

BJP Janakrosh Mahasabha: Kataria, angry against the government, told why the public is angry - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। भाजपा की जनआक्रोश रैली में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया राज्य सरकार के खिलाफ जबरदस्त गुस्से मे दिखाई दिए। उन्होंने प्रदेश में बलात्कार के दर्ज केसों की संख्या, उनमें भी एफआर लगाने, तुष्टीकरण की नीति अपनाने, जोधपुर, करौली, भीलवाड़ा में सांप्रदायिक हिंसा और उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए बताया कि इसलिए राजस्थान की जनता में आक्रोश है। भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक मामलों को बताते हुए कहा कि राजस्थान मे 12 पेपर लीक हो चुके हैं। युवा ओवरऐज हो रहे हैं इसलिए लोगों में आक्रोश है।

उदयपुर में कलेक्ट्री के सामने जन आक्रोश महासभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सरकार के खिलाफ जबरदस्त गरजे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6 हजार से अधिक बलात्कार की घटनाएं हुई हैं और उनमें भी 30 प्रतिशत में एफआर लगा दी गई। बताओ आपकी या हमारी बेटी के साथ ऐसी घटना होगी तो यह सरकार क्या करेगी? दुर्भाग्य है जिस प्रदेश में मुख्यमंत्री ही गृहमंत्री हो और मां-बेटी सुरक्षित नहीं हो तो बताओ आक्रोश होगा के नहीं? उन्होंने तुष्टीकरण पर कहा कि मेवात इलाके में ज्यादातर अपराधों में एफआर लगा दी गई क्योंकि वहां समुदाय विशेष के लोग रहते हैं? जोधपुर में सरेआम में सर कलम के नारे लगाए जाते हैं और कोई कार्रवाई नहीं होती है इसलिए लोगों में आक्रोश है। करौली में हिंदू पर्व पर प्रशासन की इजाजत से रैली निकाली गई और एक मोहल्ले से पथराव हुआ। पुलिस भी भाग गई। दो घंटे तक कोई नहीं आया। हिंदुओं की दुकानों को जला दिया गया। बताओ ये तुष्टीकरण नहीं है तो क्या है?

कटारिया ने उदयपुर पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि यहां की पुलिस अलर्ट थी इसलिए पेपर लीक करने वाले पकड़े गए। इनकी सरकारी में बोर्ड अध्यक्ष का बयान है कि राजनीतिक संरक्षण में पेपर आउट हो रहे हैं। इसमें माफिया लोग इन्वॉल्व है। गरीब के बच्चे की सरकारी नौकरी नहीं लग सकती है अब जिनके बच्चे महंगी कोचिंग कर रहे हैं, नौकरी उनकी लगती है। गरीब का कोई सुनने वाला नहीं है। इसलिए लोगों में जनआक्रोश है। किसानों पर कर्जदारी कितनी बढ़ गई है। सरकार ने वादा किया था कि वे कर्जा माफ करेंगे, अब भी हजार करोड़ से ज्यादा लोगों पर कर्जा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संविदा कर्मचारियों से उन्हें स्थाई करने का वादा किया था, उसका क्या हुआ। इसलिए जनता में आक्रोश है।

सभा को राजस्थान में भाजपा की सहप्रभारी विजयाजी राहटकर ने भी संबोधित किया है। उन्होंने भी इन्हीं भी उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड, जोधपुर, करौली में दंगे, महिला अत्याचार, किसानों पर कर्ज आदि मुद्दों पर सरकार और सीएम गहलोत को घेरा। सभा का संचालन जिला माहमंत्री किरण जैन ने किया। जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने कटारिया के नेतृत्व में करवाएं गए उदयपुर के विकास कार्यों को गिनाया। इस सभा में भीड़ जुटाने के लिए तमाम मंडल अध्यक्ष, प्रधान, उपप्रधान आदि अपने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आए थे।

सभा के खिलाफ भी दिखा जनआक्रोश :
भाजपा की जनआक्रोश सभा के खिलाफ भी लोगों में जबरदस्त आक्रोश दिखाई दिया। इसकी वजह यह थी कि शहर के प्रमुख दो चौराहें देहलीगेट और कोर्ट सर्किल के बीच कलेक्ट्री पर इस सभा का आयोजन किया गया, जिससे करीब चार घंटे तक शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम हो गया। इसको लेकर लोगों में जबरदस्त नाराजगी दिखाई दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP Janakrosh Mahasabha: Kataria, angry against the government, told why the public is angry
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bjpjanakrosh, mahasabha, kataria, angry, againstgovernment, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved