उदयपुर। आयड़ के सुथारवाड़ा का लक्ष्मीनारायण मंदिर शनिवार को राधे-राधे से गूंज उठा। मौका था नानी बाई के मायरे में राधाष्टमी उत्सव का। शनिवार को भाद्रपद शुक्ल अष्टमी पर राधारानी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तिगीतों से सराबोर हो खूब झूमे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नानी बाई का मायरा कथा उत्सव स्वागत समिति संयोजक अलका मूंदड़ा ने बताया कि कथा के दूसरे दिन शनिवार को कथावाचिका तारा दीदी ने भक्त नरसी के भगवद चरण अनुराग की कथा के बाद उनके विवाह का प्रसंग सुनाया। इसके बाद राधा रानी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान समाजसेवी महेश भावसार, किरण डांगी, शांता मंत्री, राजकुमार जैन, यशवंत सुथार, विद्या भावसार, खुशलता श्रीमाली, मंजू मूंदड़ा, तुलसी नागदा, राजेश सोनी, प्रेम सुथार आदि ने महा-आरती की।
मूंदड़ा ने बताया कि कथा के आखिरी दिन रविवार को गुजरात से द्वारकाधीश का आगमन हो रहा है। दोपहर 2 बजे प्रभु द्वारकाधीश की पधरावणी होगी।
सिलक्यारा टनल हादसा : जिंदगी की जीत, 17 दिनों बाद सुरंग से सुरक्षित निकले सभी 41 'श्रमवीर'
रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाला पल : पीएम मोदी
सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बचा लेने से खुश हूं : नितिन गडकरी
Daily Horoscope