उदयपुर। उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए बड़ी चोरी को अंजाम दिया। देवाली पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक ज्वेलरी और मोबाइल शॉप को 8-10 चोरों ने निशाना बनाया। शटर को सरिए से तोड़कर चोरों ने ज्वेलरी शॉप से 400 ग्राम चांदी और 4 ग्राम सोने के आभूषण उड़ा लिए। वहीं, मोबाइल शॉप से गल्ले में रखे 2 लाख रुपए पर भी हाथ साफ कर लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीसीटीवी में कैद हुआ वारदात का पूरा मंजर
घटना को अंजाम देने वाले चोरों की हरकतें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं। फुटेज में चोर रात के अंधेरे में शटर तोड़कर दुकान में दाखिल होते और सामान समेटते नजर आ रहे हैं। ज्वेलर प्रकाश प्रजापत और मोबाइल शॉप के मालिक रोहित गरासिया ने बेकरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस गश्त पर उठे सवाल
व्यापारियों ने वारदात पर रोष व्यक्त करते हुए पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि चोरों के बुलंद हौसले इस बात का संकेत हैं कि इलाके में सुरक्षा का अभाव है। पुलिस चौकी के नजदीक होने के बावजूद इस तरह की घटना प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है।
अन्य दुकानों पर भी किया हमला
चोरों ने आसपास की कुछ अन्य दुकानों के ताले तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन वहां सफल नहीं हो सके। इस वारदात ने व्यापारियों के बीच दहशत पैदा कर दी है।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर रही है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर शहर में सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
गाजा समझौता - 33 बंधकों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों की रिहाई, कौन हैं ये जिन्हें मिलेगी इजरायली कैद से आजादी
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope