• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुलिस थाना प्रतापनगर की बड़ी कार्रवाई : जाली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात बदमाश गिरफ्तार, बड़े डॉक्टर को किडनैप की थी योजना

Big action by Pratap Nagar Police Station: Fake currency printing gang busted, seven miscreants arrested, plan was to kidnap a prominent doctor - Udaipur News in Hindi

मुख्य अभियुक्त राहुल लोहार सहित सात अभियुक्त गिरफ्तार


उदयपुर। पुलिस थाना प्रतापनगर ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए जाली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मुख्य अभियुक्त राहुल लोहार के नेतृत्व में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इन अभियुक्तों ने किराए के मकान में जाली नोट छापने के उपकरण लगा रखे थे।

अभियुक्तों से बरामदगी : 26 लाख 50 हजार रुपये की कीमत के 500-500 रुपये के जाली नोट जब्त किए गए। राहुल लोहार ने मध्यप्रदेश के तीन युवकों को 10 लाख 20 हजार रुपये के जाली नोट बाजार में चलाने के लिए दिए थे। इन तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया और उनसे 10 लाख 20 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए गए।
घटना : 12 सितंबर 2024 को पुलिस थाना प्रतापनगर के कांस्टेबल बनवारी लाल और शंकरलाल को सूचना मिली कि पैसेफिक यूनिवर्सिटी देबारी के पास वैशाली नगर में श्री प्रकाश लखारा के मकान में जाली नोट बनाने की अवैध गतिविधियां चल रही हैं। सूचना के आधार पर थानाधिकारी श्री भरत योगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की और मकान से जाली नोटों और उपकरणों के साथ राहुल लोहार, रौनक जैन और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया।

मुख्य अभियुक्त का खुलासा : राहुल लोहार ने पूछताछ में बताया कि उसने जल्द पैसे कमाने के लिए जाली नोट छापने की योजना बनाई। गणेश लाल चौधरी, जो खुद धोखाधड़ी में शातिर था, के माध्यम से उसने जाली नोट बनाने के उपकरण मंगवाए और अपने दोस्त रौनक जैन के किराए के मकान में इन उपकरणों का सेटअप किया। राहुल लोहार ने 36 लाख 70 हजार रुपये के जाली नोटों को बाजार में चलाने की योजना बनाई थी।

मुख्य अभियुक्त राहुल लोहार ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने पैसे कमाने के शार्ट कट तरीके के तहत कानोड के एक नामी डॉक्टर का किडनेप कर फिरौती लेने की योजना बनाई थी। राहुल लोहार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस योजना को अमल में लाने का प्रयास किया था, लेकिन यह योजना विफल रही।

गिरफ्तारी आरोपी में राहुल लोहार (उम्र 23 साल) - निवासी सरवानिया, पुलिस थाना कानोड, जिला उदयपुर, रोनक रातलिया (उम्र 26 साल) - निवासी नया बाजार कानोड, पुलिस थाना कानोड, जिला उदयपुर, अजय भारती (उम्र 18 साल) - निवासी संगेसरा, पुलिस थाना मंगलवाड, जिला चित्तौड़गढ़, बबलु उर्फ समीर जाट (उम्र 26 साल) - निवासी एफ 513 चारभुजा मंदिर के पास मलाण, सुभाष नगर, भीलवाड़ा, शहजाद शाह (उम्र 30 साल) - निवासी नान्दलेटा, पुलिस थाना पिपलोदा, जिला रतलाम, मध्यप्रदेश, समीर मंसुरी (उम्र 26 साल) - निवासी पिपलोदा, थाना पिपलोदा, जिला रतलाम, मध्यप्रदेश, लखन उर्फ कालु (उम्र 21 साल) - निवासी नान्दलेटा, पुलिस थाना पिपलोदा, जिला रतलाम, मध्यप्रदेश शामिल है।

बरामद सामान : Canon कम्पनी की Image RUNNER C3525 डबल ट्रे फोटोकॉपी व प्रिंटिंग मशीन, Anon Pixma कम्पनी का कलर प्रिंटर कीबोर्ड व माउस, नोटों के बंडल बनाने का प्लास्टिक का रोल, प्रिंटर में डालने की स्याही के पैकेट, लाईट कनेक्शन स्विच बोर्ड, डाटा केबल, नोटों के बंडल बनाने के लिए रबर से भरे प्लास्टिक के डिब्बे, नोट काटने की लोहे की हैड कटर मशीन, बैंक नोट पेपर हुलिये के कागजों के कार्टन, 500-500 रुपये के कुल 36,70,000 रुपये के जाली नोट।

पुलिस टीम : भरत योगी - थानाधिकारी, अजय सिंह राव - थानाधिकारी, थाना सवीना, मोहन सिंह - सउनि, चंदन सिंह - सउनि, बनवारी कानि (विशेष भूमिका), शंकर लाल कानि (विशेष भूमिका), नन्दकिशोर गुर्जर - कानि, राजुराम - कानि, रामस्वरूप - कानि, सांवता राम - कानि, नवलराम - कानि, श्यामलाल - कानि, नेतराम - कानि, साईबर सैल उदयपुर।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Big action by Pratap Nagar Police Station: Fake currency printing gang busted, seven miscreants arrested, plan was to kidnap a prominent doctor
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: big action, pratap nagar, police station, fake, currency, printing, gang, busted, seven, miscreants, arrested, plan, kidnap, prominent, doctor, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved