उदयपुर/डूंगरपुर। भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस महत्वपूर्ण ऐलान के बाद कांग्रेस के साथ चल रही गठबंधन की चर्चाओं को एक तरह से समाप्त कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चौरासी विधानसभा सीट पर सभी की नजरें थीं, जो राजकुमार रोत के सांसद बनने के बाद खाली हुई। इस सीट से पार्टी ने जिला परिषद सदस्य अनिल कटारा को उम्मीदवार बनाया है। उनका चयन जनप्रतिनिधि सिलेक्शन प्रणाली के तहत वोटिंग के बाद किया गया।
वहीं, सलूंबर सीट से जितेश कटारा को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से उन्हें ही कैंडिडेट बनाया था, जिसमें वे तीसरे स्थान पर रहे थे। सलूंबर सीट भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के कारण खाली हुई है।
जितेश कटारा की उपलब्धियां : जितेश कटारा को 2023 के विधानसभा चुनाव में 51,691 वोट मिले थे। वे पहले नंबर पर बीजेपी के अमृतलाल मीणा और दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा से पीछे रहे। कटारा आदिवासी परिवार से संबंधित हैं और वे साल 2015 से पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं। 2017 में उन्होंने भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की कमान संभाली और 2019 में कॉलेज में विद्यार्थी मोर्चा को जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कांग्रेस के लिए यहां अब मुश्किलें आ सकती है, क्योंकि बागीदौरा उपचुनाव और बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर उन्होंने BAP को समर्थन दिया था। कांग्रेस नेताओं को उम्मीद थी कि BAP इस बार सलूंबर में उम्मीदवार नहीं उतारेगी। अब कैंडिडेट की घोषणा के बाद कांग्रेस में बेचैनी बढ़ गई है। 2023 के विधानसभा चुनाव में BAP के उम्मीदवार ने 50,000 से अधिक वोट लिए थे, जिससे कांग्रेस के दिग्गज नेता रघुवीर मीणा हार गए थे। इस बार भी रघुवीर मीणा सलूंबर से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं।
इस स्थिति में, BAP की कैंडिडेट की घोषणा ने कांग्रेस की रणनीति को चुनौती दी है, और उपचुनाव में मुकाबला और भी कठिन हो सकता है।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope