उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र में लेपर्ड को पकड़ने के लिए आर्मी टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उदयपुर। गोगुंदा क्षेत्र में दहशत का माहौल उस समय गहराया, जब एक खूंखार लेपर्ड ने तीन लोगों को अपना शिकार बना लिया। इस आदमखोर लेपर्ड को पकड़ने के लिए सेना और वन विभाग की संयुक्त टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। सेना की टीम का नेतृत्व कैप्टन संदीप चौधरी कर रहे हैं, जो अत्याधुनिक नाइटविजन दूरबीन और ड्रोन जैसी तकनीकों से लैस हैं।
लेपर्ड के मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए रातभर तीन लोकेशन पर निगरानी की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रात 2 से 3 बजे के बीच नाइटविजन ड्रोन की मदद से भी उसे ढूंढने की कोशिश की गई, परंतु जंगल की घनी हरियाली और मुश्किल इलाका चुनौती बना रहा।
गोगुंदा के ग्रामीण इलाकों में डर का माहौल है। लेपर्ड ने अब तक 5 किलोमीटर के दायरे में तीन लोगों पर हमला किया है, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने में भी खौफ महसूस कर रहे हैं। वन विभाग की कई टीमों ने अलग-अलग जगहों पर पिंजरे लगाए और संभावित इलाकों में कड़ी निगरानी की जा रही है, परंतु लेपर्ड अब भी पकड़ से बाहर है।
सुबह से फिर से सर्च ऑपरेशन को तेज़ किया गया है, जिसमें राजसमंद, सिरोही और जोधपुर से बुलाए गए रेस्क्यू दलों के 30 से अधिक कर्मचारी भी शामिल हैं। ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेना और वन विभाग की टीम जंगल के हर कोने की छानबीन कर रही है, जबकि स्थानीय प्रशासन भी सर्च ऑपरेशन की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है।
केंद्रीय कैबिनेट ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से जुड़े विधेयक को दी मंजूरी, शीतकालीन सत्र में हो सकता है पेश
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश : मंदिर-मस्जिद विवादों पर अदालतें कोई आदेश न दें, सर्वे का आदेश भी न करें
संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा में युद्धविराम के लिए प्रस्ताव पारित, भारत ने किया समर्थन
Daily Horoscope