• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बड़ी सादड़ी की अनुश्री ने केबीसी में दिखाई प्रतिभा, दो पड़ाव पार किए, जीते 6.80 लाख रुपए

Anushree of Badi Sadri showed talent in KBC, crossed two stages, won 6.80 lakh rupees - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। संभाग में बड़ी सादड़ी की बेटी 15 साल से महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का सपना देख रही थी। आखिर वो सपना सच हो गया। अनुश्री सामोता ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए दो पड़ाव पार कर 6 लाख 80 हजार जीते है।

अनुश्री ने 12वें प्रश्न पर उत्तर नहीं आने पर हॉट सीट छोड़कर जाने का निर्णय लिया। इस दौरान उन्होंने तीनों लाइफ लाइन का भी इस्तेमाल किया। अनुश्री के एपिसोड का प्रसारण 31 अक्टूबर की रात को हुआ। कार्यक्रम के प्रसारण को देखने के लिए बड़ी सादडी के प्रमुख घंटाघर चौराहा पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई। जहां पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई थी।
15 सालों से केबीसी में जाने का देख रही थी सपनाः
अनुश्री सामोता ने बताया कि पिछले 15 सालों से केबीसी में जाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही थी। इसके लिए उन्होंने सोनी लीव एप पर निरंतर प्ले अलोंग खेला। जिसके आधार पर उनका चयन केबीसी इंडिया चैलेंजर्स वीक के लिए हुआ। ऑडिशन राउंड में उनका पर्सनल इंटरव्यू और जीके टेस्ट हुआ था। ऑडिशन में चयन के बाद वे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के लिए मुंबई गई। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में सेलेक्ट होने के बाद उन्होंने जल्दी 5 राउंड खेला जिसके बाद वह हॉट सीट पर पहुंची।
11 सालों से पिता को है ब्लड कैंसरः
अनुश्री के पिता अनिल कुमार सामोता को पिछले 11 सालों से ब्लड कैंसर है। कीमोथेरेपी के दौरान उनके पिता को शिंगल्स हुआ। जिस कारण उनके एक कान में क्षति हुई। जब उनके पिता को कैंसर हुआ था तब अनुश्री 12वीं कक्षा में थी। उन्हें किसी ने कहा था कि अगर तू टॉप करेगी तो तेरे पापा जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे और यही बात उनके लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गई। अनुश्री ने साल 2014 में 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है।
भाई जय शहीद की फिल्म में रिसर्च कंसल्टेंट नियुक्तः
अनुश्री के भाई जय सामोता (23) परमवीर चक्र विजेता शहीद शैतानसिंह पर बन रही फिल्म के लिए रिसर्च कंसल्टेंट नियुक्त हुए है। शैतान सिंह को 1962 के भारत-चीन युद्ध के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। इस युद्ध में मेजर शैतानसिंह के साथ कई सैनिक शहीद हुए थे। हाल ही में फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर ने इसी युद्ध में रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित '120 बहादुर' फिल्म का अनाउंसमेंट किया। इसमें फरहान स्वयं मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाएंगे।
जय सामोता मेजर शैतान सिंह के जीवन पर लिखी उनकी पुस्तक मेजर शैतान सिंह दी मैन इन हाफ लाइट के आधार पर मिली। जय ने इसके लिए लगभग 4 साल तक देश के विभिन्न जगहों पर जाकर शैतानसिंह के जीवन से जुड़ी जानकारी हासिल की है। जय इससे पहले 21 परमवीर चक्र विजेताओं पर किताब लिख चुके हैं। अब वह 1962 के युद्ध पर भी शोध कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Anushree of Badi Sadri showed talent in KBC, crossed two stages, won 6.80 lakh rupees
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, badi sadri, amitabh bachchan, kaun banega crorepati, anushree samota, hot seat, dream come true, talent, lifelines, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved