• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गालीगलौज से आक्रोशित युवक ने चचेरे भाई की कर दी हत्या

Angered by abusive language, young man killed his cousin - Udaipur News in Hindi

-कुल्हाड़ी से हमला कर फरार हो गया था आरोपी, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार उदयपुर। जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने चचेरे बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका चचेरा भाई उसे और उसके परिवार से अकसर गाली-गलौज करता था और जिसके चलते आक्रोश में उसने उसकी जान ले ली। जिसके बाद वह गांव के नजदीकी जंगल में जा छिपा था। सराड़ा थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि चचेरे भाई की हत्या के आरोप में पुलिस ने लिम्बोदा निवासी नाथू उर्फ नाथूलाल पुत्र वैसा मीणा और विष्णु कुमार पुत्र थावरा मीणा को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने सोमवार देर शाम आपसी झगड़े के दौरान अपने चचेरे भाई नारायण उर्फ नारू मीणा(45) की कुल्हाड़ी से हमला कर जान ले ली थी और फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को लिम्बोदा के समीप जंगल से गिरफ्तार किया। इधर, मृतक की पत्नी सुमित्रा ने नाथू और विष्णु के अलावा जीवा, सागर, ननी और रीना के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज कराया है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
लगाना पड़ा अतिरिक्त जाब्ता
मिली जानकारी के अनुसार लिम्बोदा में युवक की हत्या के बाद माहौल गरमा गया था। जिसके चलते सराड़ा के अलावा सेमारी तथा परसाद थाने का अतिरिक्त जाब्ता गांव में तैनात करना पड़ा। ग्रामीणों ने जब तक शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया, तब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते। ऐसे में उप अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने पीड़ित पक्ष को समझाइश की।
अकसर झगड़ते रहते पीड़ित और आरोपी
थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि नारायण उर्फ नारू मीणा की अकसर नाथूलाल मीणा से अकसर झगड़ा होता रहता था। घटना के दिन नारायण शराब पीकर आया था और वह नशे की हालत में अपने छोटे चचेरे भाई नाथू मीणा से गाली-गलौज करने लगा था। जिस पर दोनों के परिवार भिड़ गए तथा एक-दूसरे पर पथराव भी किया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Angered by abusive language, young man killed his cousin
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, brother, murder, accused, arrested, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved