• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुजारियों का आरोप - जगदीश मंदिर की बर्बाद करने में लगा है देवस्थान विभाग

Allegations of priests - Devasthan department is engaged in ruining Jagdish temple - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। देवस्थान विभाग ने भले ही उदयपुर के ऐतिहासिक जगदीश मंदिर की मरम्मत के लिए पुरातत्व विभाग के 70 लाख रुपए दे दिए हैं लेकिन पुजारियों का कहना है कि खुद देवस्थान विभाग ही इस मंदिर को बर्बाद करने में तुला है। मंदिर पुजारियों ने मीडिया को बुलाकर देवस्थान विभाग की करतूतों को उजागर करते हुए बताया कि जगदीश मंदिर आत्मनिर्भर मंदिर की श्रेणी में आता है। देवस्थान विभाग के कर्मचारी इसकी देखभाल करने नहीं आते, बल्कि साल में महज एक बार ही इसकी तिजोरी खोलने आते हैं। मंदिर के जीर्ण—शीर्ण होने पर पुजारियों के अलावा आमजन ने ही आवाज उठाई लेकिन देवस्थान विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को इससे कोई मतलब नहीं। भले ही अब इसके लिए सत्तर लाख रुपए की राशि जारी कर दी लेकिन कई और ऐसे काम है, जो देवस्थान विभाग को करने चाहिए लेकिन वह नहीं करता। मंदिर में एक भी सेवादार नहीं। मंदिर के आभूषण टूट गए तथा काले पड़ गए लेकिन अधिकारियों ने ना तो कभी आभूषणों की सुध ली और ना ही मरम्मत कराई। जबकि इनको बदलने की जरूरत है। आत्मनिर्भर श्रेणी में होने पर मंदिर अपना खर्चा खुद उठाता है, इसके बावजूद देवस्थान विभाग कोई ध्यान नहीं देता। पुजारी परिषद का कहना है कि व्यवस्थाओं में सुधार की जरूरत है।
पुजारी परिषद के हेमेन्द्र पुजारी का कहना है कि जब से मंदिर देवस्थान विभाग के अधीन आया है तब से मंदिर के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। चार—पांच दशक से देवस्थान विभाग ने कभी मंदिर की सुध नहीं ली। जबकि मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी, निर्जला एकादशी, पाटोत्सव, रथयात्रा और हर माह दोनों एकादशी पर बड़े और भव्य आयोजन होते हैं। इधर, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन गांधी का कहना है कि जगदीश मंदिर के पुजारी किसी भी समस्या को लेकर देवस्थान विभाग तक नहीं आए। मंदिर की मरम्मत के लिए देवस्थान विभाग ने 70 लाख रुपए का बजट पुरातत्व विभाग को दे दिया है और इसका वर्कआर्डर भी जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Allegations of priests - Devasthan department is engaged in ruining Jagdish temple
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: devasthan department, jagdish temple, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved