एडीएम प्रशासन बुनकर ने 13 अनशनकारियों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल तु़ड़वाई ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
- बागोलिया नहर के लिए प्रतिनिधिमंडल बजट सत्र में जलसंसाधन मंत्री से मिलेगा, मावली को पेयजल लाइन खर्च जनता के सहयोग से उठाएगी किंग सेना
उदयपुर। मावली कस्बे को पेयजल आपूर्ति को बढ़ाने लिए करीब 5 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन डाली जाएगी। इसके लिए जमीन जिला प्रशासन उपलब्ध कराएगा और किंग सेना जनता के सहयोग से खर्च वहन करेगी। मावली उपखंड कार्यालय के सामने तीन दिन से आमरण अनशन पर बैठे लोगों को अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओ पी बुनकर ने आश्वस्त किया कि बागोलिया के लिए नहर व माही-मानसी के लिए राज्य स्तरीय समन्वय समिति बनाने की रिपोर्ट जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार को तुरंत भेजी जाएगी। साथ ही मौजूदा बजट सत्र में बागोलिया नहर का प्रस्ताव पारित कराने के लिए शुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल जयपुर में जलसंसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय से मिलेगा।
जिला प्रशासन, मावली व्यापार मंडल, मावली टेक्सी एसोसिएशन एवं जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर 3 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे 13 अनशनकारियों ने बुधवार अपराह्न 3 बजे अनशन समाप्त कर दिया। एडीएम प्रशासन ओ पी बुनकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह ने सभी को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। किंग सेना अध्यक्ष कुंवर राव गगन सिंह ने कहा कि आंदोलन स्थगित हुआ है। खत्म नहीं। सरकार ने मावली और मेवाड़ की जनता की मांग अगले दो महीने में नहीं मानी तो इससे कई गुना संख्या में लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
इससे पहले मावली उपखंड कार्यालय में एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर की अध्यक्षता में किंग सेना प्रतिनिधियों के साथ वार्ता के 3 दौर चले। बाद में मावली व्यापार मंडल भी वार्ता में जुड़ गया। जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया कि संगठन और मावली की जनता की मांगों को पुरजोर तरीके से राज्य सरकार को भिजवाया जाएगा। साथ ही मावली कस्बे को फोरी राहत पहुंचाने के लिए नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। उपखंड अधिकारी मावली श्रीकांत व्यास ने कहा कि करीब 5 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने के लिए जमीन प्रशासन उपलब्ध कराएगा। किंग सेना अध्यक्ष कुं राव गगन सिंह ने कहा कि उनका संगठन पैसा, जनता के सहयोग से उपलब्ध कराएगा।
मावली व्यापार मंडल अध्यक्ष निर्मल लोढा, महामंत्री महेन्द्र बोकड़िया के नेतृत्व में 10 सदस्यों के प्रतिनिमंडल ने समझौता वार्ता के दौरान कहा कि वे किंग सेना की मांगों के साथ हैं। अनशन स्थल पर तय किया गया बागोलिया नहर को मौजूदा बजट में पारित कराने के लिए किंग सेना, मावली व्यापार मंडल, मावली श्रीनाथ टेक्सी एसोसिएशन व अन्य संगठनों का प्रनिधिमंडल जलसंसाधन मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालवीय से शुक्रवार को मिलेगा।
इस बीच भाजपा देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान भी अनशन के अंतिम क्षणों में धरना स्थल पर पहुंचे। दिन में मावली पंचायत समिति में प्रतिपक्ष के नेता जीवन सिंह बोयणा, नूरडा पूर्व सरपंच चंदा सालवी ने भी अनशन स्थल पर संगठन की मांगों का समर्थन किया। तीन दिनों तक चले आमरण अनशन में मावली की ज्यादातर पंचायतों के ग्रामीणों ने अनशन स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया। देवी सिंह गुर्जर, लक्ष्मण सिंह राव, गुलाब सिंह, लव गुर्जर, प्रकाश वीरवाल, भुवनेश्वर सिंह जुंडावत, गोपाल सिंह राव, सपना देवड़ा, नंदू खिंची, राकेश सुहालका, वीर गुर्जर, सुनील निमावत, बाबू गोलवाड़ा, प्रमोद श्रीमाली, गौतम, भावेश, गोपाल जाट, करण जाट, शैंकी सिंह, विनय, अक्षरा सोनी आदि सैंकड़ों की तादाद में ग्रामीण अनशन स्थल पर उपस्थित थे।
3 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारी
संपत डगवाल, टीलाराम भील, सुखराम भील, लालूराम डांगी, अमरचंद जाट, प्रकाश सालवी, निर्मल डांगी, प्रवीण सिंह आसोलिया, सुनील गुर्जर, हरिसिंह झाला, हीराला तेली, गोपाल लखारा, घनेन्द्र सिंह सरोहा थे।
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
आरक्षण विवाद: बंजारों ने येदियुरप्पा के घर पर किया पथराव
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope