उदयपुर। भीषण गर्मी में आमजन को पर्याप्त एवं शुद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। उदयपुर शहर के वॉल सिटी एरिया में पेयजल समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों की ओर मिल रहे फीडबैक पर जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल शनिवार सुबह मौके पर पहुंचे।
कलेक्टर ने जन प्रतिनिधियों के साथ पतली-पतली गलियों और घाटियों में घूम कर हालात का जायजा लिया। घरों पर दस्तक लेकर आमजन से जलापूर्ति के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान लोगों ने निर्धारित अंतराल में जलापूर्ति होना तो बताया। लेकिन, प्रेशर कम होने तथा कभी-कभार पानी की गुणवत्ता में समस्या रहने की शिकायत की। इस पर जिला कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलेक्टर पोसवाल शुक्रवार सुबह वॉल सिटी शहर के महालक्ष्मी चौक पहुंचे। शहर विधायक ताराचंद जैन, नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी सहित क्षेत्रीय पार्षदगण तथा आमजन भी मौजूद रहे। पार्षदों और आमजन ने कुछ क्षेत्रों में नियमित जलापूर्ति नहीं होने तथा प्रेशर कम आने, कभी कभार पानी में पीलापन आने की समस्या बताई।
इन मोहल्लों में पहुंच कर देखी स्थितिः
जिला कलेक्टर पोसवाल ने जन प्रतिनिधियों के साथ महालक्ष्मी चौक, कसारों की ओल, मेहतों का टिम्बा, जगदीश रोड़, सूर्य मार्ग, सोलंकियों की घाटी, पीपलेश्वर महादेव मंदिर गली रावजी का हाटा, नजरबाग, समारो बाग क्षेत्र आदि का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने लोगों के घरों पर दस्तक देकर उन्हें बाहर बुलाकर जलापूर्ति के बारे में जानकारी ली। लोगों ने निर्धारित अंतराल पर जलापूर्ति होना बताया, लेकिन प्रेशर कम आने की शिकायत की।
कलेक्टर पोसवाल ने खुद चखा पानीः
कसारों की ऑल में जिला कलेक्टर ने आमजन से पानी की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली। इस पर लोागें से संतोष व्यक्त किया। जिला कलेक्टर ने एक मकान के बाहर लगे नल से खुद चुल्लू में पानी लेकर चखा।
प्रेशर जांचा, पानी के लिए नमूनेः
उंचाई वाले क्षेत्रों में पानी का प्रेशर नहीं मिलने की समस्या सामने आने पर जिला कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी की तकनीकी टीम से हाथों हाथ जलापूर्ति का प्रेशर चेक कराया। वहीं पीपलेश्वर महादेव गली में दूषित पानी की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने मकान से महिला को बुलवाकर पूछा। इस पर महिला ने दो-तीन दिन पहले की सप्लाई में समस्या होना बताया, लेकिन शुक्रवार रात हुई जलापूर्ति में शुद्ध पानी आने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने महिला के घर से दो दिन पहले का पानी मंगवा कर उसकी सेम्पलिंग कराई। साथ ही अधिकारियों को उसकी जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बिजली-पानी सुचारू रखना सरकार की पहली प्राथमिकताः
आमजन से संवाद करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि भीषण गर्मी में सरकार की पहली प्राथमिकता आमजन को बिजली-पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इसके लिए खुद मुख्यमंत्री जी मोनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन आपके साथ है तथा हर समस्या का यथासंभव समाधान किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मोहनलाल सैनी, अधिशासी अभियंता ललित नागौरी, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी सहित स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी, एलएण्डटी कंपनी के प्रतिनिधि, क्षेत्रीय पार्षदगण तथा आमजन मौजूद रहे।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक : सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख जताया...देखिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें
Daily Horoscope