• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उदयपुर में थाना प्रताप नगर पुलिस की कार्रवाई : ज्वैलर्स से सोने-चांदी की लूट का खुलासा, मुख्य आरोपी सहित चार आरोपी गिरफ्तार

Action of Pratap Nagar police station in Udaipur: Loot of gold and silver from jewelers exposed, four accused including the main accused arrested. - Udaipur News in Hindi

लूटे गये चांदी व सोने के आभुषण बरामद व घटना में प्रयुक्त बाइक व स्कुटी जब्त


उदयपुर। उदयपुर जिले के थाना प्रतापनगर पुलिस ने शनिवार को हाईवे पर ज्वैलर्स व्यापारी से हुई लूट का खुलासा कर आरोपी सुनिल डांगी पुत्र पुष्कर लाल (22), रोशन गायरी पुत्र रूपलाल (20) निवासी भल्लो का गुडा थाना कुराबड, सुरेश उर्फ सुरी उर्फ सुर्या डांगी पुत्र उदय लाल (21) निवासी विजयपुरा थाना वल्लभनगर एवं श्याम उर्फ शेरा गुर्जर पुत्र लच्छी राम (29) निवासी बडगांव थाना वल्लभनगर हाल थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर को बापर्दा गिरफ्तार कर लूटे गये जेवर एवं नगदी बरामद कर ली है।

एसपी योगेश यादव ने बताया कि घटना के संबंध में लकड़वास निवासी ज्वैलर रोशन लाल सोनी ने रिपोर्ट दी कि ढिकली चारभुजा मन्दिर के पास उसकी ज्वैलर की शॉप है। दुकान बंद कर सारे जेवर एक बैग मे भरकर बाइक से अपने घर लकडवास जा रहा था। करीब 7 बजे सुखानाका पुलिया से पहले 02 मोटरसाईकिल पर आये चार युवक मारपीट कर चाकू दिखा बैग छीन कर भाग गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी गोयल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ भरत योगी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। साथ ही इस प्रकार की वारदात करने वाले आदतन अपराधियों को थाने पर लाकर पूछताछ की।

सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण, तकनीकी रूप से आसूचना एवं हैड कांस्टेबल विक्रम सिंह, कांस्टेबल अखिलेश्वर कुमार, राजुराम, उपेन्द्र सिंह की हयुमन इन्टीलेजेस के आधार पर टीम ने आरोपी सुनिल डांगी, रोशन गायरी, सुरेश उर्फ सुरी उर्फ सुर्या डांगी व श्याम उर्फ शेरा गुर्जर को डिटेन कर पूछताछ के बाद बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की निशानदेही से करीब 4.62 किलोग्राम सोने-चांदी के आभूषण व नगदी बरामद की गयी।

कर्ज के चलते रची लूट की साजिश

मुख्य अभियुक्त सुरेश डांगी उर्फ सुरी उर्फ सूर्या ने बताया कि वह वाहनों के सीजर का कार्य करता है तथा उस पर काफी कर्जा हो रखा था। मुम्बई में दुध की डेयरी लगाने के लिए उसने कोई बडी वारदात करने का प्लान किया। उसने पता किया कि रोशन सोनी शाम को हमेशा दुकान से सोना-चांदी व नगदी लेकर बाइक से सुनसान हाईवे होकर घर जाता है।

भारी मात्रा में जेवर एवं नकदी मिलने की थी उम्मीद

ज्वैलर के पास भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवर व नकदी मिलने की उम्मीद में उसने अपने दोस्त सुनिल डांगी,रोशन गायरी व श्याम उर्फ शेरा गुर्जर को साथ लेकर लूटने की योजना बनाई। शनिवार शाम को हाईवे पर अकेले को मोटरसाईकिल सहित रोक उसके साथ मारपीट कर सोने चांदी के आभूषण व नगदी लूटकर वारदात को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Action of Pratap Nagar police station in Udaipur: Loot of gold and silver from jewelers exposed, four accused including the main accused arrested.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pratap nagar, police station, udaipur, jewelers exposed, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved