उदयपुर। उदयपुर सूरजपोल थाना पुलिस ने एक सरकारी स्कूल की रिपोर्टिंग करने गए यूट्यूबर पत्रकार कपिश भल्ला को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल चेतन पानेरी की ओर से दर्ज एफआईआर पर की गई। प्रिंसिपल ने यूट्यूबर पत्रकार पर स्कूल में तोड़फोड़ करने और पचास हजार रुपए की मांग कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पिछले कई सालों से उदयपुर खबर नाम से यूट्यूब चैनल चला रहे इस पत्रकार को पुलिस ने फर्जी पत्रकार घोषित कर दिया।
एसपी योगेश गोयल के मुताबिक शनिवार को सूरजपोल थाना अंतर्गत राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य चेतन पानेरी द्वारा रिपोर्ट दी गई कि शनिवार को कपिश भल्ला नामक व्यक्ति उनके स्कूल आया। जिसने अपने आप को पत्रकार बताया। आरोपी ने बिना अनुमति विद्यालय में घुस कम्प्यूटर लैब का ताला व दरवाजा तोड़ा। स्कूल में लगे पंखे, खिड़कियों तथा कम्प्यूटर केबल, स्वीच तोड़कर पूरा सामान बिखेर वीडियोग्राफी की। उसके बाद वीडियो सोशल मीडिया व न्यूज में चलाने की धमकी देकर विद्यालय प्रशासन से 50 हजार रूपये की मांग की एवं सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाया। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। हालांकि प्रिंसिपल की रिपोर्ट दर्ज होने से पहले ही कपिश भल्ला ने अपने चैनल पर स्कूल में अव्यवस्था की खबर चला दी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी गोयल के निर्देशानुसार अति पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन में एसएचओ रतन सिंह मय टीम द्वारा विद्यालय में अनाधिकृत रूप से घुस तोड़फोड़ कर सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने वाले फर्जी पत्रकार/यूटयूबर कपिश भल्ला को डिटेन कर मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
दो बाइबिल हाथ में लेकर शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, चालीस साल में पहली बार खुले में नहीं होगा शपथ ग्रहण समारोह
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope