|
सैयद हबीब, उदयपुर। जिले के कोटड़ा क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ग्राम विकास अधिकारी (VDO) वाला राम मीणा की मौत हो गई। घटना मांडवा थाना क्षेत्र के सुलाव तालाब के पास हुई। वीडीओ वाला राम मीणा उदयपुर के गांधी ग्राउंड में आयोजित सीएम भजनलाल शर्मा के कार्यक्रम की ड्यूटी से लौट रहे थे। कार्यक्रम में फूड पैकेट वितरण के लिए उनकी जिम्मेदारी थी। रास्ते में उनकी कार बेकाबू होकर तालाब में गिर गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना के बाद तालाब में कार गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कार पानी में उलटी पड़ी थी। ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से कार को सीधा करवाया और अंदर से VDO वाला राम मीणा को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची बिकरनी पीएचसी की टीम ने उन्हें आधे घंटे तक CPR देने का प्रयास किया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
SHO राजीव शर्मा के अनुसार, कार में VDO के साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था, जो तैरकर बाहर निकलने के बाद भाग गया। बताया जा रहा है कि वह राजीविका स्वयं सहायता समूह का सदस्य था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वाला राम मीणा महाडी ग्राम पंचायत में डेढ़ साल से VDO के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले वह जयसमंद में अपनी सेवाएं दे चुके थे। उनका परिवार उदयपुर में रहता है।
सरकार के एक साल पूरे होने पर उदयपुर में महिला सम्मेलन आयोजित हुआ था। कार्यक्रम के लिए फूड चेकपोस्ट बनाया गया था, जहां VDO वाला राम को फूड पैकेट और पानी वितरण की जिम्मेदारी दी गई थी। उनके साथ अन्य अधिकारी भी तैनात थे।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोटड़ा सीएचसी भिजवाया है। घटनास्थल पर मौजूद कार को पुलिस चौकी ले जाया गया है। परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं, और मामले की जांच जारी है।
म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप : टावर गिरे, सड़के धंसीं,कई लोगों की मौत की आशंका ,मोदी ने कहा - भारत हर संभव मदद को तैयार
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार : विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई संख्या, कहा - 'हमारी कड़ी नजर'
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा, कई 'आप' विधायकों को सदन से किया गया बाहर
Daily Horoscope