• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एक ऐसा पैदल यात्री जो न अपना नाम बताता है न धर्म और न चेहरा, मकसद उसका भी यही-भारत में रहे एकता

A pedestrian who neither reveals his name nor religion nor face, his aim is unity in India - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। एक ऐसा पैदल यात्री जो न अपना नाम बताता है, न धर्म और न चेहरा। उसकी पेशानी पर बड़ा तिलक है, सिर पर टोपी और गले में क्रॉस का निशान। खुद का झारखंड का बेटा बताने वाला यह शख्स मुंबई से दिल्ली के पैदल सफर पर निकला है। मकसद है देश की अखंडता को कायम रखना। यानी भारत को जोड़े रखना। दिल्ली में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद अपने सफर को विराम देने वाला है। शनिवार रात को वो उदयुपर पहुंचा और रविवार दोपहर में अपने सफर पर निकल पड़ा है।


पैदल ही सफर कर रहे इस युवा को जो भी देखता है, उसका सम्मान करता है। अहमदाबाद के रास्ते जब उसने उदयपुर में प्रवेश किया तो खेरवाड़ा, ऋषभदेव, परसाद, बलीचा में लोगों ने उनका स्वागत किया। कहीं विधायक तो कहीं मंत्रियों ने भी उनकी मदद की और रास्ता दिखाया। उदयपुर में भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने इस शख्स का स्वागत किया और आगामी सफर के लिए शुभकामनाएं दी। होटल एसोसिएशन के सचिव जतिन श्रीमाली ने भी पैदल सफर कर रहे इस युवा का नटराज होटल में अभिनंदन किया और रात को ठहरने का इंतजाम किया। रविवार सुबह शुभकामनाओं के साथ इस युवा को नाथद्वारा के लिए रवाना किया।


इस युवा ने बताया कि यह सच है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 9 साल के कार्यकाल में भारत और हर भारतीय का मान बढ़ा है। हम चाहते हैं कि यह सम्मान कायम रहे। हर भारतीय को सिर्फ वोट लेते वक्त ही नहीं बल्कि हमेशा सम्मान मिले। यहां हर इंसान की पहचान धर्म से नहीं बल्कि भारतीयता से होनी चाहिए।


इस देश में अलग अलग भाषाएं हैं, अलग अलग धर्म व जातियां है। यही इस देश की ताकत भी है। हम चाहते हैं कि धरती पर जो भी वो एक हैं और उनका सम्मान होना चाहिए। यही वजह है कि अब तक 700 किमी के सफर में उन्होंने न तो अपना नाम और न ही धर्म किसी को बताया है। क्योंकि नाम और धर्म अलग चीज है, हमारी पहचान भारतीय है। भारत के 140 करोड़ लोग ही हमारी ताकत हैं। मैं चाहता हूं कि देश आगे बढ़े और दुनिया में भारत का डंका बजे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A pedestrian who neither reveals his name nor religion nor face, his aim is unity in India
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pedestrian, religion, face, aim is unity in india, udaipur, rajasthan, jharkhand, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved