उदयपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के
लिए डिजिफेस्ट में जयपुर के आर्या कॉलेज के बीटेक के विद्यार्थियों के
द्वारा एक ऎसा एप तैयार किया जा रहा है जो सिर्फ एक क्लिक पर रोगी के घर पर
डॉक्टर और दवाई भेज देगा।
इस दल की प्रिया गोयल
ने बताया कि गांवाेंं में चिकित्सा सेवाओं के अभाव में किसी की मौत न हो
इस उद्देश्य से इस एप का निर्माण किया गया है। ‘डॉक ऑन डो’ नामक इस एप में
रोगी को एक क्लिक पर डॉक्टर और दवाई मुहैया करवाने की सुविधा तो होगी ही,
इसके साथ ही एक विशेष सुविधा यह होगी कि इसमें वॉइस मैसेज भेजने का फीचर भी
होगा जिसके माध्यम से अंग्रेजी नहीं समझने वाले व्यक्ति भी अपने
स्मार्टफोन पर इस एप की मदद से वाईस मैसेज भेजकर मदद प्राप्त कर सकेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रिया ने बताया कि इस एप में चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए
मेडिकल इश्योरेंस की तर्ज पर मासिक और वार्षिक प्लान भी तैयार किया जा रहा
है। उनके साथ इस कार्य में महावीर बाहेती, नितेश अग्रवाल व देवकिशन जोशी
काम कर रहे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर 'छुए'
भारतीय शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 984 अंक गिरा, निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये डूबे
झारखंड विधानसभा चुनाव : 43 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 59.28% मतदान दर्ज ,यहां देखे कहा कितना मतदान हुआ
Daily Horoscope