उदयपुर। जिले की थाना खेरवाड़ा पुलिस ने मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए नये साल की पार्टी के लिए आयशर ट्रक में गुजरात ले जाई जा रही राजस्थान निर्मित अवैध शराब के 853 कार्टून बरामद किए है। बरामद शराब की बाजार में कीमत अनुमानतः 45 से 50 लाख रुपये है। ट्रक से पुलिस ने दो तस्करो को भी गिरफ्तार किया है। जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उदयपुर एसपी मनोज कुमार ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश सांखला व सीओ ऋषभदेव विक्रम सिंह के सुपरविजन में मंगलवार को थानाधिकारी खैरवाड़ा श्याम सिंह व टीम ने मोथली पुलिया पर नाकाबन्दी में गुजरात नम्बर के एक ट्रक से राजस्थान निर्मित अवैध शराब के 853 पेटियां बरामद की।
मौके से तस्कर श्रवण कुमार पुत्र बाबू लाल निवासी गांव भाटीप थाना करड़ा जिला जालोर व किशन सिंह पुत्र दलपत सिंह निवासी गांव मोडवा थाना गोगुन्दा जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसन्धान किया जा रहा हूँ।
मोदी सरकार के आठ वर्ष का मेगा जश्न - देश के हर गांव, हर वार्ड तक जाएगी भाजपा
चंपावत उपचुनाव पर योगी बोले - चंपावत करेगा उत्तराखंड के विकास का नेतृत्व, सीएम धामी के समर्थन में किया रोड शो
कर्नाटक : हिजाब और मलाली मंदिर-मस्जिद विवाद से फिर बढ़ा सांप्रदायिक तनाव
Daily Horoscope