उदयपुर। वन विभाग, ग्रीन पीपल सोसाइटी व डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के तत्वावधान में आयोजित वन्यजीव सप्ताह 2024 का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को वन भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल रहे तथा विशिष्ट अतिथि एनटीसीए के सदस्य व ग्रीन पीपल समिति के अध्यक्ष राहुल भटनागर थे। कलक्टर ने वन्यजीव सप्ताह के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को बधाई दी और पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण के प्रति आज की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए ऐसे आयोजन को महत्वपूर्ण बताया। उप वन संरक्षक देवेन्द्र तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सप्ताह पर्यन्त हुई गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। अतिथियों ने विभिन्न गतिविधियों में विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी इस्माइल अली दुर्गा, सत्यनारायण शक्तावत, सोहेल मजबूर, राजेंद्र सिंह चौहान, प्रताप सिंह चुंडावत, सुनील गुप्ता, अरुण सोनी आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार क्षेत्रीय वन अधिकारी गणेशीलाल गोठवाल ने जताया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साइबर क्राइम स्टोरी : मुंबई में फर्जी निवेश घोटाले का पर्दाफाश, 6 टेलीकॉम कर्मचारियों समेत 8 गिरफ्तार
अलवर में स्वास्थ्य विभाग में लाखों की रिश्वतखोरी का खुलासा : अधिशासी अभियंता समेत तीन अधिकारी एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
अखिलेश यादव ऊंगली उठाने से पहले अपने कार्यकाल को याद कर लें : केशव प्रसाद मौर्य
Daily Horoscope