उदयपुर। गिंगला थाना अंतर्गत माकड़सिमा गांव की पाल स्थित दरगाह में 22-23 मई की रात तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने गांव पातु खेड़ा कुराबड निवासी छह आरोपियों गोविंद पुत्र वालाजी, ललित पुत्र पेमाराम, कैलाश पुत्र नाथूलाल, दयाराम पुत्र शंकरलाल, मांगीलाल पुत्र हीराजी और वीरा राम पुत्र मावा राम को गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि 23 मई को सलूंबर निवासी आदिल ने थाना गींगला पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि माकड़सिमा गांव में पाल स्थित दरगाह पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 22-23 मई की रात तोड़फोड़ की है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देख एसपी विकास शर्मा द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी डॉ प्रियंका व सीओ सुधा पालावत के सुपरविजन में एसएचओ सलूंबर लीलाधर, एसएचओ गींगला लक्ष्मण सिंह और एसएचओ झल्लारा रमेश चंद्र की विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से मामले में आरोपी गोविंद, ललित, कैलाश, दयाराम, मांगीलाल और वीरा राम को गिरफ्तार कर दरगाह को तोड़ने में उपयोग में लिए गए औजार बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित सामग्री से प्रेरित होकर उन्होंने यह घटना की थी। आरोपियों से विस्तृत अनुसंधान कर सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope