उदयपुर। उदयपुर जिले की सायरा थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी करने वाले दो अभियुक्तों महेश निवासी भीटवाड़ा जिला पाली व मीठालाल निवासी रानी जिला पाली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की 13 मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि सायरा निवासी विजय सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि 17 अक्टूबर की रात उसके मकान के बाहर खड़ी बाइक कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। इस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। शहर में दुपहिया वाहन चोरियों की ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सीओ सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ प्रवीण जुगतावत के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
गठित विशेष टीम द्वारा तकनीकी सहायता व मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पाली निवासी दो संदिग्धों महेश और मीठालाल को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो इन्होंने उक्त घटना करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही से पुलिस ने कुल 13 मोटरसाइकिल बरामद की है। जिनमें से 09 बाइक उदयपुर, दो बाइक पाली व एक सिरोही से चुराना स्वीकार किया है। आरोपियों से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
गाजियाबाद : यूट्यूब पर वीडियो देख बना तांत्रिक, करवाई हत्या, कंकालों के साथ गिरफ्तार
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थलों पर दबिश देकर 03 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपी किये गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध
Daily Horoscope