• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गोगुन्दा में तस्करों से पुलिस की मुठभेड़: टायर पंक्चर होते ही बदमाशों ने बरसाई गोलियां

Police encounter with smugglers in Gogunda: Criminals opened fire as soon as a tire got punctured - Udaipur News in Hindi

- ₹1.25 करोड़ का 496 किलो डोडा चूरा और इनोवा क्रिस्टा जब्त, एक महीने में दूसरी बड़ी कार्रवाई उदयपुर। उदयपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। गोगुन्दा पुलिस ने ₹1.25 करोड़ रुपए के 496.89 किलोग्राम डोडा चूरा से भरी एक इनोवा क्रिस्टा कार को जब्त किया है। इस कार्रवाई के दौरान तस्करों ने पुलिस के पीछा करने पर 7 से 8 राउंड फायर किए। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा और वृताधिकारी सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी श्याम सिंह के नेतृत्व में सोमवार को टीम ने ईसवाल कुम्भलगढ़ रोड पर अमरचंदीया तालाब के पास नाकाबंदी शुरू की।
फिल्मी स्टाइल में पीछा
नाकाबंदी के दौरान लोसिंग की तरफ से दो इनोवा कारें तेज गति से आती दिखाई दीं। पुलिस टीम ने हाथ से रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों चालकों ने गाड़ियाँ नहीं रोकीं और गति बढ़ा दी। कांस्टेबल योगेन्द्र सैन ने बहादुरी दिखाते हुए आगे बढ़कर टायर ब्रेकर स्टिक डाली। इस दौरान दूसरी नंबर पर आ रही इनोवा क्रिस्टा कार के आगे के टायर फट गए।
टायर फटने के बावजूद चालक ने कार नहीं रोकी और दोनों कारें हाइवे पर कुम्भलगढ़ की तरफ भागने लगीं। पुलिस टीम ने जब उनका पीछा किया तो टायर ब्रस्ट वाली इनोवा कार की खलासी साइड से एक बदमाश ने पुलिस वाहन पर 07-08 राउण्ड फायर किए। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कार के टायरों पर फायर किए।
गोलीबारी के दौरान एक इनोवा कार पुलिस की आँखों से ओझल होकर कुम्भलगढ़ की तरफ भाग गई, जबकि टायर फटने वाली इनोवा क्रिस्टा का पीछा किया गया। जिसे पुलिस ने कठार गांव से बाहर कार को दोनों तरफ से घेर लिया। घिर जाने पर कार चालक और उसका साथी गाड़ी को छोड़ पहाड़ी व जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
इनोवा क्रिस्टा कार की तलाशी लेने पर उसमें काले रंग के 25 प्लास्टिक के कट्टे मिले। इनका वजन किया गया तो कुल 496.89 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा पाया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब ₹1.25 करोड़ है। जब्त की गई कार के अंदर से गुजरात और राजस्थान के नंबरों की अलग-अलग नंबर प्लेटें भी मिली हैं, जो इनके अंतर्राज्यीय नेटवर्क की ओर इशारा करती है। पुलिस ने अवैध डोडा चूरा और इनोवा क्रिस्टा कार को जब्त कर लिया है और फरार तस्करों की धरपकड़ के लिए सघन अभियान शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Police encounter with smugglers in Gogunda: Criminals opened fire as soon as a tire got punctured
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, illegal drugs, doda chura, seized, crime news in hindi, crime news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved