• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला गिरफ्तार

Man arrested for forcing woman to commit suicide - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। जिले की थाना सवीना पुलिस ने एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सविना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शक्ति पाल सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी अखेपुर थाना झल्लारा जिला सलूंबर को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर मृतका को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और धमकाने का आरोप है, जिसके परिणामस्वरूप उसने अपनी जान दे दी।

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि गत 19 जून 2025 को थाना सवीना क्षेत्र निवासी एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की रिपोर्ट मृतका के पति ने पुलिस को दी थी। जिसके अनुसार उसके बेटे ने बताया कि शाम करीब 6 बजे शक्ति सिंह एक सिल्वर रंग की अल्टो कार में आया और उनके घर के पास आकर लगातार हॉर्न बजाने लगा। उसने उसकी पत्नी को कॉल कर मिलने के लिए बुलाया और जब उसने मना किया तो आरोपी उसे धमकाने लगा।
आरोप है कि शक्ति सिंह ने मृतका का लगातार मानसिक उत्पीड़न किया और उसे इतना परेशान कर दिया कि उसने हार मानकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तत्काल प्रकरण दर्ज कर गहन अनुसंधान प्रारंभ किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी गोयल ने मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा। उन्होंने आरोपी की तत्काल पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इन निर्देशों के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी नगर पूर्व छगन पुरोहित के कुशल पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
इस टीम का नेतृत्व एसएचओ राव अजय सिंह ने किया। पुलिस टीम ने अथक प्रयास और तकनीकी जांच के माध्यम से अभियुक्त शक्तिपाल सिंह का पता लगाया। सघन पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शक्तिपाल सिंह द्वारा मृतका को उसके निजी वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की धमकियां देकर तथा लगातार पीछा करके आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया था। आरोपी से आगे की पूछताछ और अनुसंधान जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Man arrested for forcing woman to commit suicide
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur, savina police station, major success, inciting suicide, immediate action, accused arrested, shakti pal singh, manohar singh, akhepur, jhallara police station, salumbhar district, mentally harassing, threatening deceased, suicide, crime news in hindi, crime news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved