उदयपुर। उदयपुर जिले की गोवर्धन विलास थाना पुलिस की टीम ने फाइनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदात करने वाले गिरोह के एक और शातिर अभियुक्त नवीन मीणा पुत्र लक्ष्मण (24) निवासी उखेडी थाना पाटिया जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पूर्व में थाना पुलिस द्वारा गिरोह के दो अन्य सदस्यों राकेश कुमार मीणा निवासी परसाद जिला सलुम्बर एवं अजीत कुमार मीणा निवासी पाटिया, उदयपुर को गिरफ्तार कर पावर बाइक अपाचे एनएस 200 जप्त की थी। जिनसे फाइनेंस कर्मियों के साथ लूट की आठ वारदातों को खुलासा हुआ है। मंगलवार को गिरफ्तार आरोपी नवीन मीणा की गिरफ्तारी से लूट की आठ अन्य वारदातों का खुलासा हुआ है।
एसपी गोयल ने बताया कि 28 नवंबर को फाइनेंस कर्मी अफजल मोहम्मद निवासी सुरपुरी थाना कपासन ने एक रिपोर्ट दी कि कल वह बारापाल से अपनी कम्पनी के लोन की किश्तों का करीब 78,000 रूपये का अमाउंट लेकर वापस उदयपुर आ रहा था। रास्ते में हाईवे पर काया जैन मंदिर के पास एक सफेद रंग की पॉवर बाईक पर तीन अज्ञात बदमाश आये व उसके साथ मारपीट कर रूपयो से भरा बैग लूट कर भाग गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी गोयल द्वारा लूट की वारदातों का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाडा व सीओ सूर्यवीर सिंह राठौड के सुपरविजन एवं एसएचओ भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तकनीकी सहयोग से उदयपुर जिले के पाटीयाव पहाडा, डुंगरपुर के बिछीवाडा व सलुम्बर जिले के थाना परसाद के कुछ संदिग्ध युवकों को चिन्हित किया। जिसमें से संदिग्ध राकेश कुमार व अजीत कुमार को डिटेन कर पूछताछ की तो दोनो ने अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर फाईनेंस कर्मचारियों के साथ लूट की कुल 08 वारदातें करना स्वीकार किया है। इन आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने इनके साथी नवीन मीणा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ में पूर्व की वारदातों के अतिरिक्त ऋषभदेव, परसाद, जावर माइंस व सराडा थाना इलाके में आठ और वारदातें करना स्वीकार किया है।
पूर्व में इन वारदातों का हुआ था खुलासा
◆ 16 फरवरी को काया में आरबीएल फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ 72 हजार रुपये की लूट।
◆ 16 मार्च को काया में नेशनल हाईवे पर आरबीएल फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ 98 हजार की लूट।
◆ 23 मई को होटल चरण कमल के पास उण्डावेला में भारत फाईनेंस लिमिटेड कम्पनी के कर्मचारी के साथ 88 हजार रुपये की लूट।
◆ 26 जुलाई को होटल चरण कमल के पास उण्डावेला में भारत फाईनेंस लिमिटेड कम्पनी के कर्मचारी के साथ 79 हजार रुपये की लूट।
◆ 4 अक्तूबर को होटल चरण कमल के पास उण्डावेला में इंडीया क्रेडिट कम्पनी के कर्मचारी के साथ 1.90 लाख की लूट।
◆ 22 नवम्बर को बारापाल में ईक्वीटास स्माल फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ 1.08 लाख रुपये की लूट।
◆ 27 नवम्बर को काया जैन मंदिर के पास क्रेडीट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ 78 हजार रुपये की लूट।
◆ 1 अक्तूबर को बोरी कुंआ पास इण्डिया क्रेडीट फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ 1.50 लाख रुपये की लूट।
इन नई आठ वारदातों का हुआ खुलासा
◆ 7 जून 2024 को थाना ऋषभदेव के बिलख सोमावत नाल गांव में फाईनेंसकर्मी के साथ लूट।
◆ 13 अगस्त को थाना ऋषभदेव के बिलख गडावत गांव में फाईनेंसकर्मी के साथ लूट।
◆ 13 सितंबर को थाना ऋषभदेव के बिलख गडावत गांव में फाईनेंसकर्मी के साथ लूट।
◆ 18 नवंबर को थाना ऋषभदेव में धागा मील के पास फाईनेंसकर्मी के साथ लूट।
◆ 6 नवंबर को थाना परसाद के पिपली ए गांव में फाईनेंसकर्मी के साथ लूट।
◆ 9 अक्टूबर को थाना सराडा के राणी गांव में फाईनेंसकर्मी के साथ लूट।
◆ 13 अक्टूबर को थाना सराडा के डींगरी गांव में फाईनेंसकर्मी के साथ लूट।
◆ 13 अक्टूबर को थाना जावरमांईस के केवडा की नाल गंवा में फाईनेंसकर्मी के साथ लूट।
वारदात का तरीका
सभी अभियुक्त आपराधिक प्रवृति के होकर एक गैंग के रूप में उदयपुर व सलुम्बर जिले के ग्रामीण क्षैत्र में संचालित फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारियों की रैकी करते है। गैंग का एक सदस्य फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी की निगरानी करता है। जैसे ही कर्मचारी ग्रामीण क्षैत्र से किश्त की रकम ईक्टठा कर रवाना होता है। उसी समय गैंग का यह सदस्य हाईवे पर खडे अपने साथियों को उसकी सूचना दे देता था।
हाईवे पर खडे गैंग के अन्य सदस्य मुंह पर मास्क पहन कर अपनी पहचान छुपा लेते है। अधिकांश घटनाओं में पॉवर बाईक का प्रयोग करते थे। जैसे ही फाईनेंस कर्मचारी ग्रामीण क्षैत्र से हाईवे पर आता तो हाईवे पर सुनसान जगह देख उसके साथ मारपीट कर रूपयों से भरा बैग छीन अपनी पावर बाइक से ग्रामीण क्षैत्र व कच्चे रास्तों की तरफ भाग जाते। जहां पर लूट की राशि का बटवारा कर लेते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में ओर भी वारदातें खुलने की संभावना है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गैंग के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
रांची में जमीन कारोबारी हत्याकांड का खुलासा, चार आरोपी हथियारों के साथ गिरफ्तार
गैंगस्टर डीके राव को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें अपराध की दुनिया से कैसे जुड़े तार?
18 वर्ष से फरार , पांच हजार रूपये का ईनामी वांछित आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope