भांजी की शादी को मेहमानों के साथ एंजाॅय कर रहे मामा सनी देओल, बाॅबी व अभय देओल
उदयपुर में पंजाबी रीति-रिवाज से बुधवार को होगी शादी ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उदयपुर। लेकसिटी में हो रही बाॅलीवुड के अभिनेता ‘हीमैन’ धर्मेन्द्र की दोहिती डॉ. निकिता चौधरी की शादी में अभिनेता एवं भाजपा सांसद मामा सनी देओल, अभय और बाॅबी देओल वेडिंग सेरेमनी को एंजाॅय करते दिखाई दे रहे हैं। देओल परिवार के सोशल साइटस से दूरी बनाए जाने के चलते वेडिंग सेरेमनी में कब क्या आयोजन हो रहे है? इसकी जानकारी नहीं मिल पा रह है। हालांकि यह राॅयल वेडिंग 31 जनवरी को होनी है। जिसमें पंजाबी रीतिरिवाज से डॉ. निकिता की शादी होगी। इसके लिए उदयपुर का कोडियात स्थित ताज अरावली होटल पूरी तरह सजा हुआ है।
अभिनेता अभय देओल ने वेडिंग की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि- ‘‘भारतीय शादी ही सबसे मजेदार’’ अलग-अलग रंग, खाना, कपड़े, रीति-रिवाज कोई और इन सबका मुकाबला कर सकता है क्या? सोमवार को निकिता की मेहंदी सेरेमनी हुई, जबकि मंगलवार रात को संगीत नाइट का आयोजन।
बताया गया कि सनी देओल की भांजी निकिता चौधरी मूलतः अमेरिका से है और पेशे से चिकित्सक है। बुधवार को होने वाली शादी में विशेष रस्म 'चूड़ा रस्म' होनी है जो पंजाबी रीति-रिवाज से होने वाली वेडिंग का मुख्य हिस्सा होता है।
उल्लेखनीय है कि है मामा सनी देओल अपनी भांजी की इस वेडिंग के आयोजन खुद देख रहे हैं और इसकी तैयारियां देखने गत 18 जनवरी को उदयपुर आये थे और वेडिंग के लिए देओल परिवार रविवार को उदयपुर आ चुका। इसके लिए देओल परिवार ने ताज अरावली होटल के सभी कमरे बुक कर लिया। बताया गया कि इस शाही शादी में लगभग तीन सौ मेहमान भाग लेंगे, जिनके ठहरने की व्यवस्था ताज अरावली होटल में ही की गई है।
'द साबरमती रिपोर्ट' के सेट से बीटीएस वीडियो में पैन-इंडिया स्टार राशि खन्ना को भोजन का आनंद लेते और कैंडिड शॉट्स साझा करते हुए देखें
प्रियंका चोपड़ा ने चैटजीपीटी के साथ की रोमांटिक बात
ट्रैवल एंग्जायटी से जूझ रहीं जान्हवी कपूर, वजह बहुत पर्सनल
Daily Horoscope