|
उदयपुर।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इश्क, जज़्बात और हौसलों की कहानी
यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि आईवीएफ मैन के नाम से मशहूर डॉ. अजय मुरडिया के ज़िंदगी के सफर का एक खूबसूरत सिनेमाई तर्जुमा है। उनकी मेहनत, उनके संघर्ष और उनकी बुलंदियों तक पहुंचने की दास्तान को बड़े पर्दे पर उकेरा गया है। भावनाओं का समंदर और प्रेरणा का अलाव—सब कुछ समेटे हुए यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने का वादा करती है।
विक्रम भट्ट का जादू और दमदार स्टारकास्ट
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, और जब बात उनकी हो, तो कहानी में सस्पेंस, इमोशन और दिल छू लेने वाले लम्हों का तड़का ज़रूर मिलेगा। फिल्म की कास्ट भी किसी स्टार स्टडेड गैलेक्सी से कम नहीं—अनुपम खेर, ईशवाक सिंह, अदा शर्मा, ईशा देओल, सुशांत सिंह और वीर मुरडिया जैसे शानदार कलाकार अपनी अदाकारी से चार चांद लगाने आ रहे हैं।
उदयपुर में होगा शाही अंदाज़ में प्रीमियर
राजस्थान की शान उदयपुर, जो अब सिर्फ झीलों का शहर नहीं, बल्कि बॉलीवुड के नए सिने हब के रूप में उभर रहा है, इस फिल्म के भव्य प्रीमियर का गवाह बनने जा रहा है। 16 मार्च को सेलिब्रेशन मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा में इस फिल्म का प्रीमियर होने वाला है, जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रहेगी! यह एक ऐतिहासिक लम्हा होगा, जहां सिनेप्रेमी अपनी पसंदीदा हस्तियों से रूबरू हो पाएंगे।
उदयपुर बना सिनेमा का नया महल
इंदिरा इंटरप्राइजेज इस फिल्म के साथ सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि उदयपुर को फिल्म इंडस्ट्री का नया हॉटस्पॉट बनाने का सपना भी साकार कर रहा है। इसके आगे के प्रोजेक्ट्स में विक्रम भट्ट, महेश भट्ट और इंदर कुमार जैसे बड़े नाम जुड़ चुके हैं, जो राजस्थान को बॉलीवुड की नई कर्मभूमि बनाने का बीड़ा उठा रहे हैं।
तो साथियों, तैयार हो जाइए! 21 मार्च को बड़े पर्दे पर उतरने वाली यह फिल्म सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि जिंदगी का सबक, इंसानियत की इबादत और मेहनत का सलाम होगी!
"तुमको मेरी कसम"—एक वादा, जो आपके दिलों पर अपनी छाप छोड़ जाएगा!
‘सिकंदर’ की शूटिंग खत्म होते ही सलमान ने सबसे पहले किया ये काम
करीना कपूर ने दी आलिया भट्ट को जन्मदिन की शुभकामनाएं, बताया 'पसंदीदा सुपरस्टार'
29वें दिन पठान के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हुई छावा, 550 करोड़ से इतने कदम दूर
Daily Horoscope