टोंक। ग्राम पंचायत बडागांव के बस स्टैड पर शौचालय न होने के कारण यात्रियों व दुकानदारों को भारी परेशानियां उठानी पड रही हैं। खासतौर पर महिला यात्रियों को बड़ी मुसीबतें उठानी पड़ रही हैं। कई बार दुकानदारों ने ग्राम पंचायत को भी बस स्टैंड पर शौचालय बनाने की मांग की है, परंतु यहां आजतक यहां शौचालय नहीं बनाए गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रमुख समाज सेवी रामकेश गुर्जर खजपुरा, भाजपा नेता हनुमान गुर्जर मेदार, विनोद सांखला बडागाँव, विरेंद्र खटीक, बनवारी हरियाणा ने बताया कि पंचायत बनने के बाद उन्हें आशा जगी थी कि अब गाव बडागांव में जगह-जगह सामूहिक शौचालय होंगे, लेकिन पंचायत को बने 22 वर्ष हो चुके हैं और समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे यात्रियों के साथ-साथ दुकानदारों को भी परेशानी उठानी पड रही है।
लोगों का कहना है कि निवाई रोड पर स्थित बस स्टैंड से भीयादा यात्री इन बस ठहरावों पर खडे होते हैं। उन्हें सिरोही, झीलाई, निवाई, गुगडोद, जामडोली, मित्रपुरा, दतवास जाने के लिए यात्री बस व कार का इंतजार करना होता हैं। परंतु शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण बहुत ही परेशान है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव: 90 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, कहां कितना मतदान हुआ, यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
कर्नाटक के मंत्री सीएम की कुर्सी के लिए खुद को तैयार करने की कर रहे हैं कोशिश - भाजपा
Daily Horoscope