जयपुर/टोंक। जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल ने बीसलपुर बांध, बालावाला पंप हाउस व टोंक जिले में स्थित पेयजल परियोजनाओं और पंप हाउसों का निरीक्षण किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गोयल बुधवार सुबह ही सांगानेर स्थित बालाबाला पंप हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने स्काडा सिस्टम के ऑटोमेशन सेंटर के बारे में पूरी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने बीसलपुर बांध पर स्थित इनटेक पंप हाउस का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि इस पंप हाउस से अजमेर और जयपुर को जलापूर्ति होती है। इस दौरान उन्होंने टोंक, उनियारा और देवली तहसील के 436 गांवों को जलापूर्ति करने वाले प्रगतिरत प्रोजेक्ट की जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्र में काम कर रही गेमन इंडिया लिमिटेड कंपनी का काम संतोषजनक नहीं पाया। कंपनी ने तय समयावधि में केवल 62 प्रतिशत ही काम किया है। जलदाय मंत्री ने कंपनी के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने राजमहल इनटेक पंप हाउस का भी निरीक्षण किया।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope