• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ट्यूबवेल की पाइप लाइन लीकेज होने से व्यर्थ बह रहा है पानी

Water is flowing wastefully due to leakage in the pipe line of the tubewell - Tonk News in Hindi

टोंक। जिले के निवाई उपखंड के नटवाड़ा में राज्य सरकार प्रदेश में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान चला कर बूंद बूंद पानी का संरक्षण करने का संदेश दे रही है, वहीं गाँव नटवाड़ा में राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में लगी ट्यूबवेल की पेयजलापूर्ति की मैन पाइप लाइन में लीकेज से पानी व्यर्थ बहता रहता है। रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। वही व्यर्थ बह रहे पानी आसपास के क्षेत्र में कीचड़ फैल रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। कस्बे में राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में तीन महीने पहले 10 लाख 66 हजार रुपए की लागत से ट्यूबवेल लगाई गई थी। इसे विधायक रामसहाय वर्मा ने विधायक मद से श्री बद्री विशाल धाम मंदिर परिसर और आसपास के मोहल्लों में मीठा और शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए शुरू करवाया था। लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही के कारण इसका काम अधूरा ही छोड़ दिया है। गांव वालों ने बताया कि भीषण गर्मी में पानी की मांग लगातार बढऩे से ग्रामीणो आपसी सहयोग से चंदा इक्कठा कर स्वय खर्चे से पाइप लाकर जैसे-तैसे ट्यूबवेल चालू करवाया है। लेकिन ट्यूबवेल को पाइपलाइन से जोडऩे की जगह से लीकेज होने के कारण टंकी तक पानी नही पहुच रहा है। श्रद्धालु और ग्रामीण पैदल पानी लाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार और जलदाय विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई। इसके बावजूद ट्यूबवेल का काम पूरा नहीं किया गया। इससे लोगों में भारी रोष व्यप्त है। गौरतलब है कि विधायक ने नए ट्यूबवेल के लिए एक किलोमीटर तक पाइपलाइन बिछाने और मंदिर परिसर में एक टंकी रखने का कार्य जलदाय विभाग से स्वीकृत करवाया था। जलदाय विभाग निवाई के कनिष्ठ अभियंता देवाशीष वैद्य ने बताया कि ट्यूबवेल में पानी कम है। खाली मोटर चलने से झटके लगते है जिसके कारण पाइप लाइन में लीकेज आ जाता है। ट्यूबवेल का कार्य पूर्ण होने के बावजूद भी श्री बद्रीनाथ विकास एवं प्रबंध समिति हेंडओवर लेने को तैयार नही है। ग्राम पंचायत प्रशासक नीता कंवर ने बताया कि राजीव गांधी सेवा केंद्र में विधायक मद से लगी ट्यूबवेल को जलदाय विभाग ने ग्राम पंचायत को नहीं सौंपा। विभाग ने नियमों को दरकिनार कर ट्यूबवेल श्री बद्रीनाथ धाम एवं प्रबंध समिति को हेंडओवर कर रहे है। देवस्थान आयुक्त ने 2001 में उक्त समिति का पंजीयन निरस्त कर दिया था और यह समिति कोर्ट में विचाराधीन है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों ने पंचायत को नजरअंदाज किया। मनमर्जी से ट्यूबवेल समिति को सौंपने प्रक्रिया अपना रहे दी। नियमों के खिलाफ हुए इस फैसले से ट्यूबवेल का रखरखाव नहीं हो पा रहा। एक माह से पाइप लाइन में लीकेज हो रहा है। अब तक इसे ठीक नहीं किया है। ट्रेन के आगे कूदकर छात्रा ने की आत्महत्या
टोंक। निवाई थाना क्षेत्र के गांव चैनपुरा रेलवे फाटक के पास बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर एक छात्रा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रा के क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर उपजिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। थानाधिकारी ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 7.45 बजे चैनपुरा रेलवे फाटक के समीप बीलासपुर भगत की कोठी जोधपुर जाने वाली ट्रेन के आगे कूदकर 17 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मृतक छात्रा के परिजन शाम करीब 6 बजे से छात्रा की फोटो साथ में लेकर तलाश कर रहे थे। अचानक परिजन निवाई बस स्टैंड पर छात्रा को ढूंढते हुए पहुंचे। तब उन्हें घटना का पता चला। उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान कविता वर्मा पुत्री स्वर्गीय हंसराज रैगर निवासी रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे ढाणी जुगलपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने बुधवार की सुबह पंचनामा तैयार करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Water is flowing wastefully due to leakage in the pipe line of the tubewell
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tonk, niwai, vande ganga jal sanrakshan jan abhiyan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved