-हत्या के मामले में 1 साल से साथ फरार ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टोंक। जिले की निवाई थाना पुलिस ने हत्या के मामले में 1 साल से फरार चल रहे जिले के टॉप 10 वांछित में शुमार 5000 के इनामी अभियुक्त सुरेश उर्फ सुर्या गुर्जर पुत्र श्योजी (20) निवासी उदगांव थाना मित्रपुरा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।
एसपी राजर्षि राज ने बताया कि आरोपी सुरेश उर्फ सूर्या गुर्जर के विरुद्ध गत वर्ष थाना निवाई में मारपीट व हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था। घटना के बाद से ही फरार आरोपी को कोर्ट से धारा 299 में भगोड़ा घोषित करवा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। थाना पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी।
एसपी राजर्षि ने बताया कि आईजी रेंज द्वारा 10 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी भवानी सिंह राठौड़ के निर्देशन व सीओ संदीप सारस्वत के सुपरविजन तथा एसएचओ छोटेलाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से आरोपी को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया गया।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope