उदयपुर। शहर में असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर किडनी रोगियों के लिए एक नया डायलिसिस सेंटर खोला जा रहा है, जो हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित लायंस भवन में बनेगा। इस सेंटर का शुभारंभ 11 दिसंबर को लायंस क्लब इंटरनेशनल के अध्यक्ष, ब्राजील के फ्रेब्रिशियो ऑलीवीरा और उनकी पत्नी एमरीलैस ऑलीवीरा द्वारा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस परियोजना को लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन, पेसिफिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल और करीब 25 दानदाताओं के सहयोग से तैयार किया गया है। सेंटर में 6 आधुनिक डायलिसिस मशीनें स्थापित की गई हैं। इसका उद्देश्य असहाय किडनी रोगियों को मुफ्त डायलिसिस सुविधा प्रदान करना है।
सेंटर का प्रबंधन पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल द्वारा किया जाएगा, और किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष सोनी व उनकी टीम द्वारा इलाज किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में पीएमसीएच के संस्थापक राहुल अग्रवाल भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन युद्धपोतों को राष्ट्र को समर्पित किया, आत्मनिर्भर भारत को बताया मील का पत्थर
सोनिया गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का किया उद्घाटन
नामांकन के लिए परिवार समेत घर से निकले केजरीवाल, पहले पहुंचे मंदिर
Daily Horoscope