• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अतिशय क्षेत्र टोंक में बालिकाओं की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

Two day workshop for girls concluded in Atishya Kshetra Tonk - Tonk News in Hindi

टोंक। राजकीय अतिथि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी की प्रेरणा अनुसार 13 से 23 वर्ष आयु की बालिकाओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सुसंस्कारों का शंखनाद की शुरुआत की गई, इस शिविर में 90 बालिकाओं ने उपस्थिति दी। बालिकाओं को व्यवस्थित रहना चाहिए मित्रता किनसे करना चाहिए इसकी विवेचना में मुनि श्री हितेंद्र सागर ने बताया कि जिन दोस्तों को माता-पिता के सामने ले जा सके सामने माता-पिता के सामने चर्चा कर सके वही सही मित्र है ।माता-पिता से किसी मित्र के बारे में कुछ छुपाना पड़े या बताना नहीं बता सके वह मित्र ठीक नहीं होते हैं। माता-पिता को हर अच्छी बुरी बात बताना चाहिएजीवन में लाइफ पार्टनर परिवार की सहमति से होना चाहिए तभी जीवन सुख में रहेगा पशु और मानव का अंतर बताते हुए मुनि श्री कहा कि पशु स्वच्छंद और मानव संयमित होता है पुत्र लोहे के समान और पुत्री हीरे के समान है इसलिए बालिकाओं को जीवन में हर समय सजग और सावधान रहकर स्वार्थी ,चापलूस ,दुष्ट से दूर रहना चाहिए स्वयं की आत्म सम्मान की रक्षा से जीवन सुखी होता है उपहार हर किसी से नहीं लेना चाहिए। दो दिवसीय बालिका संस्कार कार्यशाला में मुनि हितेंद्र सागर ने उपदेश ओर मार्गदर्शन दिया।भारतीय जैन संगठन द्वारा स्मार्ट गर्ल प्रोग्राम के लिए ट्रेनर्स पाली से राजेंद्र जैन (लेक्चरर फिजिक्स) और दिल्ली से अरुण जैन (उद्योगपति) द्वारा सरल भाषा में प्रशिक्षण दिया दो दिवसीय कार्यशाला में सभी की जिज्ञासा का समाधान किया गया। 13 सितंबर को तीन सत्रों में प्रातः 9 से शाम 6 बजे तक बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें बालिकाओं को स्व जागरूकता, रिश्ते, दोस्ती और संवाद तथा मासिक धर्म ओर स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। बालिकाओं को मुक्तकंठ से अपने विचार रखने का मौका दिया गया। कई लघु नाटिकाओं के माध्यम से उन्हें समझाया गया। राजेश पंचोलिया ने बताया आगामी चार सत्रों में जो कि 14 सितंबर को 9 से 6 बजे तक में बालिकाओ को अपने आत्म सम्मान, स्व सुरक्षा, निर्णय लेने को समझ, प्रलोभन आदि के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही 3 से 6 बालिकाओं ओर माता पिता को एक साथ बैठा कर आपसी संवाद को बढ़ाने हेतु प्रशिक्षित एवं संकल्पित किया गया प्रतिदिन बालक , बालिकाओं से संवाद चर्चा करेंगे नगर के बाहर होने पर फोन पर नियमित संवाद करेंगे। पवन ओर विकास अनुसार इस कार्यक्रम की संयोजिका बीना जी छमुनिया, सरोज बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में सकल जैन समाज टोंक नगर के साथ सेवा भावी रिंकी जैन संतोष जैन अंजना जैन ओर भी अन्य बहनो ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत अच्छा योगदान दिया टोंक जैन नसिया में बनेगा "आचार्य शांति सागर ध्यान केंद्र
टोंक। जैन नसिया परिसर में 20वीं सदी के पट्टाचार्य आचार्य शांति सागर जी महाराज की दिव्य प्रतिमा के साथ एक भव्य ध्यान केंद्र का निर्माण होगा, जिसका नाम “आचार्य शांति सागर ध्यान केंद्र” रखा गया है।
समाज के प्रवक्ता पवन कंटान विकास जागीरदार ने बताया इस अवसर पर वात्सल्य वारिधि आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में मंगल मंत्रोच्चार के साथ विधिवत शिलान्यास किया गया।
पुण्यार्जक कलई परिवार — स्व. कजोड़मल जी की धर्मपत्नी कमला देवी एवं सुपुत्र कमलेश कुमार, मेना देवी बेनी प्रसाद, लक्ष्मी जैन (पूर्व सभापति नगर परिषद टोंक), पवन कुमार, इंद्रादेवी, शेखर कुमार, सुशीला देवी, सम्मेद कुमार, राहुल कुमार, विनायक, अविनाश, पीयूष एवं नमन — ने इस गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त किया।
यह ध्यान केंद्र अत्यंत सुसज्जित एवं भव्य होगा, जहाँ साधना, ध्यान और आचार्य शांति सागर महाराज की स्मृतियों को जीवंत रखा जाएगा। यह केंद्र जैन समाज ही नहीं, अपितु संपूर्ण समाज के लिए आध्यात्मिकता, ज्ञान और साधना का प्रेरणास्रोत बनेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two day workshop for girls concluded in Atishya Kshetra Tonk
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tonk, acharya shri vardhman sagar, training camp\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved