• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

घंटाघर चौराहे पर तिरंगा वितरण, सिंधी धर्मशाला में मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

Tricolour distributed at Ghantaghar Square, Partition Horror Memorial Day celebrated at Sindhi Dharamshala - Tonk News in Hindi

टोंक। भारतीय जनता पार्टी द्वारा घंटाघर चौराहे पर तिरंगे झंडे वितरण किए गए एवं सिंधी धर्मशाला में विभाजन विभीषिका मनाई गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आमजन से आह्वान किया कि 15 अगस्त को सभी अपने घर पर झंडा पर फहराए।कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि आमजन को देशभक्ति का संदेश घर-घर तक पहुँचाना है।उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य उन कार्यकर्ताओं और नेताओं के योगदान को याद कर उन्हें भी इस अभियान से जोड़ना है। मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाती है।विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर हम उन अनगिनत लोगों को याद करते हैं जो विभाजन की भयावहता से प्रभावित हुए।यह दिवस उन पीड़ितों के साहस को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जो मानवीयता की शक्ति को दर्शाता है। विभाजन से प्रभावित बहुत से लोगों ने अपने जीवन को फिर से संवारा।प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि विभाजन मानव इतिहास में सबसे बड़े विस्थापनों में से एक है, जिससे बहुत लोग प्रभावित हुए लाखों परिवारों को अपना घर छोड़ना पड़ा और शरणार्थी के रूप में एक नया जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ा।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की मिठास के साथ-साथ देश को विभाजन का आघात भी सहना पड़ा।भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने कहा कि नए स्वतंत्र भारतीय राष्ट्र का जन्म विभाजन के हिंसक दर्द के साथ हुआ, जिसने लाखों भारतीयों पर पीड़ा के स्थायी निशान छोड़े।देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी।कार्यक्रम प्रभारी संजय जैन ने कहा कि उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाते है।उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति ने जो किया, वो इंसानियत ने सदियों तक भूगता।इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया, विष्णु शर्मा,दीपक संगत,नरेश बंसल,जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी,रामचंद्र गुर्जर, राजेश शर्मा,मंडल अध्यक्ष नंदलाल छान,जिला मंत्री हरिराम यादव, नीलिमा आमेरा, बीना छामुनिया,तरुण टिक्किवाल, राधेश्याम शर्मा,शकुंतला वर्मा,कार्यालय मंत्री ओमप्रकाश पांडे,शम्भू शर्मा,जिला प्रवक्ता रत्तीराम पहाड़िया,जुली शर्मा,विजय मालवानी,मीडिया प्रभारी कमलेश यादव,हेमंत सैनी,आई टी संयोजक लोकेश गुप्ता,आरव सिसोदिया,पूर्व मंडल अध्यक्ष किशनगोपाल जाट,पार्षद मुकेश सैनी,देवराज खाटरा,राजेश मंगल,हर्षिता जैन,माधव दास बालानी,गोवर्धन हीरोनी,खेमचंद आहूजा,लीलाराम छंगाणी,दौलतराम गंगवानी,खट्टन मनवानी,किरण बिलोची,डॉ. कैलाश बदलानी सहित अन्य मौजद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tricolour distributed at Ghantaghar Square, Partition Horror Memorial Day celebrated at Sindhi Dharamshala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tonk, bharatiya janata party, minister kanhaiya lal chaudhary, partition horror memorial day, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved