जयपुर । राज्य सरकार की अपराधियो के प्रति जीरो टोलरेन्स नीति के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन सुदर्शन के अंतर्गत रविवार को टोंक पुलिस ने रिकॉर्ड कार्रवाई कर 94 प्रकरण दर्ज कर 1074 बदमाशों की गिरफ्तारी की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीजीपी उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन व एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन ने बताया कि अभियान के दौरान संगठित, हार्डकोर एवं वांछित सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के अंतर्गत व्यापक और नियोजित दबिश देकर अजमेर रेंज के चारो जिलों में पुलिस ने 2111 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इनमें टोंक जिला पुलिस की टीम द्वारा रिकॉर्ड 1074 गिरफ्तारियां की गई।
एडीजी एमएन ने बताया कि ऑपरेशन सुदर्शन की क्रियान्विती के लिए रविवार को एसपी टोंक राजर्षि राज के नेतृत्व एवं एएसपी भवानी सिंह और राकेश बैरवा के सुपरविजन में जिले के समस्त सीओ व एसएचओ समेत 407 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की 111 टीमें गठित कर बदमाशों के 486 ठिकानों पर दबिश दी गई।
एडीजी ने बताया कि इस कार्रवाई में एक्साइज एक्ट में 19 प्रकरण दर्ज कर 17 को, एनडीपीएस एक्ट में 2 प्रकरण दर्ज कर 2 को, आर्म्स एक्ट में 6 प्रकरण दर्ज कर 6 को, आरपीजीओ एक्ट में 30 प्रकरण दर्ज कर 61 को, एमएमडीआर एक्ट में 12 प्रकरण दर्ज कर 9 को, आरएनसी एक्ट में 19 प्रकरण दर्ज कर 19 तथा अन्य 5 प्रकरणों में 5 कुल 94 प्रकरणों में 120 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
अभियान के दौरान 53 हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर, 4 वारंटी, 50 सामान्य प्रकरणों में वांछित, 151 सीआरपीसी में 526, 60 पुलिस एक्ट और 510 भादस में 321 कुल 847 बदमाशों को गिरफ्तार-डिटेन किया गया
लालकृष्ण आडवाणी की अचानक तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती
किसान मार्च को देखते हुए अंबाला के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा ठप
जेल में एक रात बिताने के बाद रिहा हुए अल्लू अर्जुन
Daily Horoscope