• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

डकैती, लूट, वाहन चोरी, नकबजनी करने वाला गिरोह पकड़ा, 37 वाहन बरामद

टोंक। जिले की मालपुरा पुलिस ने बडी कामयाबी हासिल करते हुए डकैती, लूट, वाहन चोरी, एवं नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक बडे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसने टोंक ही नहीं वरन अन्य जिलों में भी कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया था।

थाना पुलिस की गिरफ्त में आए इन शातिर बदमाशों से 37 वाहन बरामद किए जा चुके है तथा अन्य वारदातों के खुलने तथा अन्य वाहनों की बरामदगियों की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। पुलिस टीम की कामयाबी के चर्चे सम्पूर्ण प्रदेश में है तथा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर जब्त किए गए वाहनों की सूचना सार्वजनिक होने के बाद से गुम अथवा चोरी गए वाहनों केमालिकों द्वारा अपने-अपने वाहनों की पहचान के लिए मालपुरा थाने में पहुंचने का क्रम अनवरत बना हुआ है जिससे मालपुरा पुलिस थाने में मेले जैसा नजारा है।

मामले का खुलासा करने पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि मालपुरा वृत्त क्षेत्र विशेषकर कस्बा मालपुरा में पिछले दिनों हुई वाहन चोरियों एवं नकबजनी की वारदातों के खुलासे के लिये पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक अवनीश कुमार के मार्गनिर्देशन व डीएसपी मालपुरा डॉ. हरिप्रसाद सोमाणी के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया। विशेष टीम को जरिए मुखबीर सूचना मिलने पर टीम ने कडी मेहनत व लगन से संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की जिसमें सामने आया कि देवगांव के आरिफ उर्फ पोलू, दिलदार, जसवंत उर्फ राजू उर्फ धनसिंह, आरिफ निवासी डारडा तुर्की आदि इन दिनों कई स्थानों से वाहन चोरियां कर रहे है, जिसमें दुपहिया वाहन, चार पहिया वाहन, ट्रेक्टर, ट्रोलियां, अनाज निकालने की थ्रेसर मशीन आदि शामिल है तथा वे इन वाहनों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर चुरा कर बेच रहे है। मुखबीर ईतलानुसार उक्त टीम ने अथक प्रयास कर केकडी रोड पर जूनियां रोड व उनियारा खुर्द के बीच 5 आरोपियान को मुकदमा न0 240/2017 धारा 379 भादस मे चोरी गई मोटरसाईकिल पेशन-प्रो रंग काला न. आरजे. 26 एस के 5981 सहित दस्तयाब किया गया एवं नाम पता पूछने पर आरीफ उर्फ पोलू पुत्र कालू खां जाति देशवाली मुसलमान उम्र 22 साल निवासी देवगांव थाना केकडी जिला अजमेर, दिलदार पुत्र मुन्शी खां जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी देशवाली मोहल्ला मालपुरा थाना मालपुरा जिला टोंक, जसवंत उर्फ राजू उर्फ धनसिंह पुत्र भंवर लाल जाति कोली उम्र 20 साल निवासी डारडा तुर्की थाना बरोनी जिला टोंक, आरीफ पुत्र फखरूदीन जाति मुसलमान उम्र 33 साल निवासी डारडा तुर्की जिला टोंक व एक नाबालिग किशोर निवासी ईदगाह मस्जिद के पास मालपुरा थाना मालपुरा जिला टोंक का होना सामने आया। उपरोक्त पांचो से गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने जिला जयपुर, अजमेर, टोंक व भीलवाडा जिले से वाहन चोरियां व नकबजनी की कई वारदात करना स्वीकार किया। दौराने पूछताछ मुल्जिम आरीफ उर्फ पोलू ने मुकेश उर्फ मोनू निवासी मूंडिया का भी वाहन चोरी की वारदातों में शामिल होना बताया है। मुल्जिम मुकेश उर्फ मोनू माली निवासी मूंडिया को मुकदमा न. 244/2017 धारा 379 भादस. मे चुराई मोटरसाईकिल पेशन-प्रो रंग काला बिना नम्बरी सहित पकडा व एक अन्य मोटरसाईकिल मुल्जिम मुकेश उर्फ मोनू के निवास स्थान से जप्त की गई। आरोपियों से और वारदातों के खुलने की सम्भावना है। अन्य साथी मुल्जिमान की तलाश एवं प्रकरणो का अनुसंधान जारी है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tonk Malpura police Caught the gang of Robbery, vehicle theft,loot, 37 Vehicle recovered
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: robbers gang arrested, tonk malpura police, gang of robbery, vehicle theft, loot, 37 vehicle recovered, gang of robbers arrested, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved