• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टोंक : एआई से लैस सीसीटीवी की निगरानी में 15 हजार अभ्यर्थी दे रहे पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

Tonk: 15 thousand candidates appearing for police constable recruitment exam under the surveillance of AI-equipped CCTVs - Tonk News in Hindi

टोंक। राजस्थान के टोंक जिले में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रविवार को 19 केंद्रों पर चल रही है। यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल 15,000 से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। टोंक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने बताया कि पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई। वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया और परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो, इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
राजस्थान में कांस्टेबल के करीब 10 हजार रिक्त पदों पर पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा प्रदेशभर में की जा रही है। कल भी परीक्षा हुई थी। ड्राइवर और कांस्टेबल के खाली पदों के लिए ये परीक्षा हो रही है।
खास बात यह है कि अगर परीक्षा के दौरान किसी परीक्षा कक्ष में 5 से ज्यादा लोग एक-साथ पहुंचेंगे तो सिस्टम अपने आप अलर्ट भेजेगा, जिससे नकल को रोका जा सकेगा।
परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ब्लॉक करने के लिए जैमर लगाए गए हैं। इसके साथ ही सभी अभ्यार्थियों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्रों में एंट्री मिल रही है।
वहीं शिक्षकों को सिर्फ कीपैड मोबाइल फोन रखने की अनुमति दी गई है, जिससे परीक्षा को नकल विहीन बनाया जा सके। इसके साथ ही हर परीक्षा केंद्र के अंदर पुलिसकर्मी तैनात किया गया है जिससे शांतिपूर्वक पूर्वक परीक्षा कराई जा सके।
यह पहली बार हो रहा है जब एआई से लैस सीसीटीवी कैमरों से अभ्यर्थियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम से अभ्यर्थियों पर नजर रखी जा रही है। परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है। चौराहों और तिराहों पर परीक्षार्थियों की सहायता के लगाया ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tonk: 15 thousand candidates appearing for police constable recruitment exam under the surveillance of AI-equipped CCTVs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tonk, rajasthan, police constable recruitment exam\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved