• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पैसे की कमी नही हैं, खाते से आधार लिंक नही होने के कारण हो रही है देरी - जांगिड

There is no shortage of money, due to lack of link from the account, delay is happening - Jangid - Tonk News in Hindi

टोंक। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश जांगिड ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से 14 अप्रेल से पट्टा बनाने का अभियान चलाया जा रहा हैं, जिन लोगों ने अभी तक पट्टे के लिए आवेदन नही किया हैं, वे लोग तत्काल सादे कागज पर आवेदन करें। सभी पात्र लोगों को पट्टे दिए जाएंगे। जांगिड मंगलवार को घांस ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित न्याय आपके द्वार शिविर में जन सुनवाई कर रहे थे। उन्होने कहा कि पट्टे की रजिस्ट्री अवश्य कराले, ताकि भविष्य में ऋण आदि की आवश्यकता पड़े तो परेशानी नहीं हो। साथ ही पट्टे में चारों दिशाओं और रास्ते का अंकन भी अवश्य कराए, ताकि विवादों से बचा जा सकें।

उन्होने शौचालय बनवाने के पश्चात भी पैसा नही मिलने की शिकायतों पर कहा कि पैसे की कमी नही हैं, कुछ लोगो का खाते से आधार लिंक नही होने के कारण देरी हो रही हैं भुगतान शीघ्र कर दिया जाएगा। उन्होने ग्रामवासियों विशेषकर अनुसूचित जाति, जन जाति बीपीएल एवं सीमान्त किसानों का आह्वान किया कि वे अपना खेत अपना काम योजना में खेत की मेडबंदी, लेवलिंग, फार्म पौण्ड या पेड़ लगाने के तीन लाख तक के कार्य करवा कर लाभ उठा सकते हैं। साथ ही प्रधानमंत्री आवासीय योजना में आवेदनों पर स्वीकृति जारी कर तत्काल प्रथम किस्त जारी कर दी जाएगी।

न्याय आपके द्वार शिविर की महत्ता बताते हुए उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी ने कहा कि राज्य सरकार ने एक सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया हैं कि राजस्व न्यायालय स्वयं आपके गांव में आकर फैसला कर रहे हैं। अन्यथा राजस्व न्यायालयों में दायर प्रकरणों में फैसला होने में पीढिय़ों गुजर जाति हैं। समय, धन की बर्बादी और मानसिक तनाव से गुजरना पडता हैं। इसलिए इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और आपसी सद्भाव, समझाइश से अभियान में प्रकरणों का निपटारा कराए।

डॉ. नेगी ने कहा कि हमें धरती मां की कद्र करना चाहिए। जमीन की हवस में झगड़े नहीं। अतिक्रमण नहीं करें। चारागाह को पशुओं के लिए छोड़ दें। जमीनों के आपसी विवाद सौहार्दपूर्वक हल करें। उन्होंने न्याय आपके द्वार शिविरों में किए जाने वाले कार्यो की विस्तार पूर्वक चर्चा की। जन सुनवाई में जिला रसद अधिकारी उम्मेद सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोकुल लाल मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, पशुपालन आदि विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर घांस ग्राम पंचायत की सरपंच गडूली देवी गुर्जर, विकास अधिकारी, तहसीलदार व कोषाधिकारी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-There is no shortage of money, due to lack of link from the account, delay is happening - Jangid
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shortage, money, due, lack, link, account, delay, happening - jangid, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved