टोंक। निवाई रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को जयपुर से हिंडौन जाते समय चलती ट्रेन में एक दलित महिला ने बच्ची को जन्म दिया हैं। इसकी इतला मिलते ही ऑल इंडिया सोशल मीडिया यूजर्स फ ोरम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अकबर खान निवाई सामुदायिक अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मां एवं नवजात बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा बच्ची के जन्म पर बधाई देते हुए अपनी तरफ से बच्ची के लिए वस्त्र और और उसकी मां को साड़ी व फ ल और 2100 रुपए की सहायता दी।
इस दौरान खान ने कहा की बेटी ही इस देश का गौरव है, निराश न हों बेटी ही बेटा है। महिला की पहले से ही चार बेटियां हैं और 5 वीं बेटी का जन्म हुआ है। महिला का नाम गुड्डी बेैरवा हैं जो कि हिंडौन निवासी है। अकबर खान ने महिला चिकित्सक कुंतल वशीश से कहा कि निर्धन, गरीब और दलित महिलाओं की देखभाल करने में कोई चूक न हो, जिस पर कुंंतल वशीश ने अकबर खान को विश्वास दिलाया कि महिला को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने देंगे। इस मौके पर रामजस टाटावत, बरकत अली, फि रोज खान, राहुल सिंह चौहान, नवरत्न चौधरी, सोनू कुमावत आदि लोग मौजूद थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अविश्वास प्रस्ताव पर बोले खड़गे : सरकार के प्रवक्ता बन गए हैं धनखड़, विपक्ष का करते हैं अपमान
झारखंड सरकार ने विधानसभा में पेश किया 11,697 करोड़ का अनुपूरक बजट, 'मंईया सम्मान' के लिए दिए 6,390 करोड़
महाकुंभ 2025 : AI, डार्क वेब और सोशल मीडिया स्कैमर्स से बचाएगा साइबर थाना
Daily Horoscope