|
टोंक। जिले के टोडारायसिंह उपखण्ड की ग्राम पंचायत भांवता के बीसलपुर विस्थापित कॉलोनी पथराज खुर्द में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के आठवें दिन श्री कृष्ण और सुदामा मित्रता, सुदामा चरित्र, पतिव्रता स्त्री ज्ञान सहित अन्य प्रसंग सुनाए। कथा वाचक पंडित राजेन्द्र शर्मा (मोर वाले) ने भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता के प्रसंग ने सभी को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि आज के युग में मित्रता स्वार्थ पूर्ण हो गई है। यही नहीं मनुष्य अपने स्वार्थ के चलते मित्र बदलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि कृष्ण सुदामा की मित्रता राजा और रंक जैसी रही है, लेकिन नि:स्वार्थ भाव और सेवा तथा समर्पण भावना जैसी रही है। ऐसी मित्रता आज बहुत कम देखने को मिलती हैं। भगवान श्री कृष्ण ने सखा जीवन से बैकुंठ धाम तक मित्रता निभाई। पाण्डाल में उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कथा में श्रीकृष्ण का मित्रता धर्म और सुशीला का पतिव्रता नारी का धर्म पर विस्तार से समझाया। इस दौरान मुख्य यजमान रामकुंवार, जगदीश और किशनलाल सिणोलिया ने महाआरती कर प्रसाद वितरित किया। पाण्डाल में उपस्थित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसडीआरएफ ने उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल से सभी सात शव किए बरामद
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लद्दाख में महिला उद्यमियों के साथ की मुलाकात
पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Daily Horoscope