टोंक । अन्नपूर्णा के समीप बनी कॉलोनी में काफी समय से आवाजाही वाले रास्ते मे शनिवार को अपना प्लाट बताते हुए काम शुरू किए जाने से बाबूलाल गुंसारिया सहित काफी महिलाओं व पुरुषों ने बमोर रोड़ पर जाम लगा करके प्रदर्शन किया । जिसकी इत्तला मिलते ही सदर पुलिस थानाधिकारी छोटे लाल सहित पुलिस जाप्ता पहुंचा जिन्होंने समझाईश की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी टस से मस नही हुए तो पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगो को हिरासत में लेकर सदर थाना ले गई।बाद में पार्षद हेमेंद्र सांसी,अशोक बैरवा,रामदयाल गुणावत आदि थाने जा धमके बाद में समझाईश के बाद पुलिस ने छोड़ दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मामले के मुताबिक शनिवार को संतोष नगर के पास की कॉलोनी से लोग एक आम रास्ता है जिससे लोगो का आना जाना था।लेकिन उस जगह मकान का निर्माण काम शुरु किये जाने से रास्ता बंद हो गया।जिससे नाराज बाबूलाल गुंसारिया एडवोकेट की अगुवाई में काफी लोग व महिलाएं रोड़ पर आ गई जिन्होंने रास्ता खुलवाने को लेकर जाम लगा दिया जिससे करीबन एक घण्टा रास्ता अवरुद्ध हो गया।जिससे सरकारी रोडवेज सहित यातायात ठप्प हो गया।बाद में सदर पुलिस ने आकर जैम हटाया वही कुछेक प्रर्दशनकारियों को पकड़ करके ले गई जिनको बाद में छोड़ दिया।प्रर्दशनकारियों का आरोप है कि आम रास्ते मे पुलिस कर्मियों ने कब्जा कर रखा है वही भू माफिया सक्रिय है।
खालिस्तानी समूहों के खिलाफ NIA का एक्शन : पंजाब में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, 6 राज्यों में छापेमारी जारी
पीएम बोले : गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गई , मैंने उस संकट से गुजरात को बाहर निकाला
खड़गे ने पीएम मोदी के मणिपुर न जाने पर उठाए सवाल, कहा - महिलाओं, बच्चों के खिलाफ हिंसा को बनाया गया हथियार
Daily Horoscope