• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अंता का उपचुनाव सरकार को आईना दिखाने का काम करेगा: पायलट

The Anta by-election will hold the government in the mirror: Pilot - Tonk News in Hindi

-टोंक को मिली आधुनिक सिंथेटिक रनिंग टेक एवं मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम की सौगात टोंक। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट आज टोंक के दौरे पर रहे जहां रनिंग टेªक पर सिंथेटिंक पी.यू. फ्लोरिग निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए पायलट ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हमने जो टोेक शहर के लिए, नौजवानों के लिए जो सपना देखा था, आज वो साकार हुआ है। क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम और रनिंग टेªक की सौगात मिली है जिसका लाभ उठाकर वे देश-विदेश में टोंक का नाम रोशन करेंगे। जिला स्तर पर इस प्रकार का आधुनिक रनिंग टेक बहुत कम जगह देखने को मिलता है। टोंक शहर एवं जिले के नौजवानों को इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि जिले एवं प्रदेश में अनेक जगह देखा गया है कि अनेक बच्चे एवं नौजवान नशे की लत में पड़ जाते है। नशे की लत ऐसी गंभीर समस्या है जिसका हम सभी को मिलकर मुुकाबला करना पड़ेगा। मैं समझता हूं कि अभी तक जो प्रयास किये जा रहे हैं वो नाकाफी है। इससे मुकाबला करने के लिए सामाजिक जागरूता की आवश्यकता है। किसी को नशे के लत पड़ जाती है तो परिवार वाले इसका इलाज करवाने की जगह इसे छुपाने की कोशिश करते है। मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि नशामुक्ति की ओर काम किया जाये क्योंकि यदि आने वाली पीढ़ि नशे से खोखली हो जायेगी तो देश व समाज के सामने काफी विकट समस्या खड़ी हो जायेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम, रनिंग टेक का आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है ताकि नौजवान अपनी ऊर्जा का सदुपयोग कर सके।
मीडिया के साथियों से बात करते हुए पायलट ने कहा कि यह ध्यान देने वाली बात है कि अंता में उपचुनाव क्यों हो रहा हैं। माननीय उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय ने वहां के विधायक को इस काबिल नहीं समझा कि वे इस पर पद रह सके और उनकी सदस्यता रद्द कर दी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के हालात सबके सामने हैं। स्कूलों की छत गिर रही है, अस्पताल में आग लग रही है, नकली दवाई पीकर बच्चे मर रहे हैं, टेंकर में आग लगी है, बस आग में जली है, इन घटनाओं ने सरकार की कार्यप्रणाली, राहत और बचाव कार्यो, आपातकालीन सेवाओं पर सवालिया निशान लगाया है। उन्होंने कहा कि अंता उपचुनाव में जनता कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाकर सरकार को आईना दिखाने का काम करेगी। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा, पूर्व विधायक कमल बैरवा, सऊद सईदी, दिनेश चौरसिया,हंसराज फागना, सलीमुदीन खान,सलीम नकवी, शब्बीर अहमद, हंसराज गाता, केलासी देवी मीना, इरशाद मिर्जा, संपत महुवा, फौजूराम मीना,सतवीर गुजर, रामदेव गुजर, शिवजी राम मीणा, सेवादल के अब्दुल खालिद खान,पंकज यादव, भागचंद गुज़र, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, खेल अधिकारी देव नारायण गुज़र मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The Anta by-election will hold the government in the mirror: Pilot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tonk, congress mla sachin pilot, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved