टोंक । जिले की झालरा निवासी पच्चीस वर्षीय विवाहिता पदमा पुत्री मुलीलाल मीणा ने अपनी चुन्नी से गले में फंदा लगाकर करके आत्महत्या कर ली।जिसके शव का सआदत अस्पताल टोंक में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मामले के मुताबिक पदमा का विवाह बचपन मे ही हो गया था । लेकिन पति-पत्नी में ज्यादा दिन बनी नही जिस कारण पदमा अपने माता पिता के पास आकर रहने लगी । इस दौरान पदमा शादी व धार्मिक कार्यक्रमों में डांस करने जाने लगी ।जिसको लेकर परिजनों ने आपत्ति भी जताई और समझाईश भी की लेकिन पदमा नही मानी। इसके बाद पिछले एक साल से अन्नपूर्णा में विकास साहू के यहां किराये के मकान में रहने लगी। जिसने आज अपने कमरे में ही गले मे चुन्नी से फंदा डाल करके झूल गई जिस दौरान आवाज सुन करके मकान मालिक व आसपड़ोस के लोग एकत्रित हो गए जिन्होंने सदर पुलिस को इत्तला दी तो मोके पर पहुंची सदर पुलिस ने पदमा के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया है ।
मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है - पीएम मोदी
जातिगत जनगणना हिंदुस्तान का एक्सरे : राहुल गांधी
भोपाल में कांग्रेस पर जम कर बरसे पीएम मोदी, इसे जंग लगा लोहा बताया,कहा -कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास
Daily Horoscope