• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्य सरकार की मंशा हैं कि किसानों की आय 2022 दुगनी हो- सैनी

State Government intends that the income of farmers is doubled to 2022 said Agriculture Minister Prabhalal Saini - Tonk News in Hindi

टोंक/जयपुर। कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगनी हो इसके लिए सरकार प्रयासरत हैं। उन्होने कहा कि किसानों की आय दुगनी कृषि से ही संभव नही हैं इसके लिए हमें अन्य कामों को जैसे पशुपालन, मछली पालन एवं बकरी आदि पालन कर कृषकों की आय को दुगनी बढ़ाना हेै। इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत हैं।

सैनी सोमवार को टोंक पंचायत समिति के ग्राम चंदलाई में चंदलाई बांध के नीचे क्षेत्र में राजकीय मत्स्य फार्म चंदलाई में 2.75 करोड़ की लागत से नव निर्मित भवनों एवं अन्य निर्माण कार्यो का विधिवत उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे ।

कृषि मंत्री ने कहा कि जल पर्यावरण के लिए मछली अत्यावश्यक हैं। मछली एवं जल एक दूसरे के पर्याय हैं। बीसलपुर बांध क्षेत्र में हैचरी का निर्माण किया जा रहा हैं। जहां रंगीन मछलियों का प्रजनन होगा और उससे बेहतर आय प्राप्त होगी । इसके लिए हमारे किसान भी इस तरह के नवाचार अपने स्तर पर कर आर्थिक मुनाफा कमा सकते है। उन्होने कहा कि चंदलाई में मत्स्य उत्पादन का लाभ आसपास के किसान उठाकर लाभान्वित हो ताकि उनकी आय बढ़े एवं किसान सपन्न हो। इसके साथ ही बीसलपुर में एयूरियम का निर्माण करवाया जा रहा हैं जहां रंगीन मछलियों का प्रजनन हो, जहां से विश्व स्तर पर इनका विक्रय किया जाकर लाभ कमाया जा सके। उन्होंने कहा कि गलवा बांध पर हैचरी का निर्माण करवाया जाएगा जहां आसपास के किसानों को उसका लाभ मिल सके ।

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा हैं कि हमारे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो, इसके तहत में हम कृषि के क्षेत्र में नये नये नवाचार कर रहे हैं जिसका लाभ प्रत्येक किसान को मिले और वो उसका फायदा उठाकर लाभान्वित हो सके। सैनी ने कहा कि सरकार चाहती हैं कि किसानों की 2022 तक दुगनी हो इसके लिए हमे विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दुगनी कृषि क्षेत्र में नही हो सकती हैं इसके लिए हमें अन्य कार्यो को भी अंगीकार करना हैं। जैसे ,पशुपालन, मधुमखी पालन,बकरी पालन आदि धंधों की तरफ भी ध्यान देना होगा। तब जाकर किसानाेंं की आय दुगनी हो सकेगी ।

कृषि मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद कृषि क्षेत्र में नवाचार किये हैं उतने शायद आज तक कभी नही हुए । जिसका लाभ हमारे किसान भाई उठाकर लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होने कहा कि राज्य में किसानों की आय बढ़ाने को लेकर 900 करोड़ का एक प्रोजेट स्वीकृत हुआ हैं । जिसका लाभ भी गांवों के किसानों को मिल सकेगा और उससे उनकी आय दुगनी हो सकेगी । उन्होने कहा कि किसानों को उत्पादन का पैसा कैसे मिले । इसके लिए 20 लाख रुपयें तक प्रोसेंसिंग यूनिट लगाना चाहे तो सरकार उसको नियमानुसार अनुदान देगी । इसी प्रकार बागवानी का लाभ भी अधिक से अधिक उठाकर किसान लाभान्वित हो।

उन्होने बताया कि किसान एक हैटयर क्षेत्रफल में 7 क्विटल उड़द समर्थन मूल्य पर बेच सकता है। जिस पर 200 रुपयें बोनस की सुविधा भी मिलेगी । कृषि मंत्री प्रभूलाल सेैनी ने विधायक अजीत सिंह मेहता की मांग पर दो सड़को के लिए जिनमे एक तो रिलायंस पेट्रोल पप से कृषि उपज मंडी तक रोड़ निर्माण एवं सवाईमाधोपुर रोड से चंदलाई मत्स्य केन्द्र तक जाने वाले रोड पर 1.50 करोड रुपयें की स्वीकृति शीघ्र ही जारी करने की बात कहते वहां मौजूद किसानों ने तालियां बजाकर खुशी जाहिर की। सैनी ने कार्यकारी ऎजेन्सी एवं विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे सुनिश्ति करले कि आगामी 15 दिन में सभी आवश्यक संसाधन उपलध कराने की सुनिश्चितता तय करले तथा कार्य में गुणवत्ता में कोई कमी नही हो इस बात का भी ध्यान रखे। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारियो ने भी विचार व्यक्त किये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-State Government intends that the income of farmers is doubled to 2022 said Agriculture Minister Prabhalal Saini
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan government, income of farmers, doubled income, agriculture minister of rajasthan, prabhalal saini, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved